एक्सप्लोरर
Mehmood: जब इस अभिनेता ने सरेआम जड़ दिया राजेश खन्ना को तमाचा, कहा- आप अपने घर के सुपरस्टार होंगे, यहां...
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/fd005dd2bf25664995a48b82ffe8a7e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना,महमूद
1/6
![राजेश खन्ना, बॉलीवुड फिल्मों का वो नाम जिसकी पूरी दुनिया दिवानी थी. एक समय था जब इनके प्रति दर्शकों का काफी क्रेज़ देखने को मिलता था. इतना ही नहीं, इन्हें बॉलीवुड का पहला सुपस्टार भी माना जाता है. हालांकि एक बार इनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक पल लिए ये अपने इस स्टारडम को भूल गए थे. दरअसल इनको लेकर एक मशहूर किस्सा है कि एक बार एक एक्टर ने इन्हें सरेआम तमाचा जड़ दिया था. चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/1c663e6135bab3ef69ef5d335f3ea52668de8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना, बॉलीवुड फिल्मों का वो नाम जिसकी पूरी दुनिया दिवानी थी. एक समय था जब इनके प्रति दर्शकों का काफी क्रेज़ देखने को मिलता था. इतना ही नहीं, इन्हें बॉलीवुड का पहला सुपस्टार भी माना जाता है. हालांकि एक बार इनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि एक पल लिए ये अपने इस स्टारडम को भूल गए थे. दरअसल इनको लेकर एक मशहूर किस्सा है कि एक बार एक एक्टर ने इन्हें सरेआम तमाचा जड़ दिया था. चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.
2/6
![दरअसल, राजेश खन्ना को तमाचा जड़ने वाले अभिनेता थे ‘महमूद’. जो एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे. एक बार इन्होंने अपनी फिल्म ‘जनता हवलदार’ के लिए राजेश खन्ना को लिया था. बता दें, इनकी यह फिल्म साल 1979 में रिलीज़ हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/ddc40117b7501c17bc48016d20dee66a6c722.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, राजेश खन्ना को तमाचा जड़ने वाले अभिनेता थे ‘महमूद’. जो एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे. एक बार इन्होंने अपनी फिल्म ‘जनता हवलदार’ के लिए राजेश खन्ना को लिया था. बता दें, इनकी यह फिल्म साल 1979 में रिलीज़ हुई थी.
3/6
![गौरतलब है कि, राजेश खन्ना का स्टारडम उस समय काफी हाई था. हालांकि, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार राजेश खन्ना महमूद के बेटे से मिलते हैं, लेकिन वो इनपर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, और हैलो बोलते हुए आगे निकल जाते हैं. राजेश खन्ना को महमूद के बेटे का यह अंदाज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आया क्योंकि वो एक सुपरस्टार थे, और ऐसा रवैया उनके साथ पहले कभी किसी ने भी नहीं किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/b37f30b219b437e04d48b33c5f86388d42703.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरतलब है कि, राजेश खन्ना का स्टारडम उस समय काफी हाई था. हालांकि, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार राजेश खन्ना महमूद के बेटे से मिलते हैं, लेकिन वो इनपर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, और हैलो बोलते हुए आगे निकल जाते हैं. राजेश खन्ना को महमूद के बेटे का यह अंदाज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आया क्योंकि वो एक सुपरस्टार थे, और ऐसा रवैया उनके साथ पहले कभी किसी ने भी नहीं किया था.
4/6
![इस बात से नाराज़ होकर राजेश खन्ना ने महमूद के फिल्म सेट पर हर दिन देरी से पहुंचना शुरू कर दिया. जिसके कारण महमदू को काफी दिक्कत होती थी. हर दिन उनको राजेश का इंतज़ार करना पड़ता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/902a56581c8ab35cf6124a0b2a8ad00dd8866.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात से नाराज़ होकर राजेश खन्ना ने महमूद के फिल्म सेट पर हर दिन देरी से पहुंचना शुरू कर दिया. जिसके कारण महमदू को काफी दिक्कत होती थी. हर दिन उनको राजेश का इंतज़ार करना पड़ता था.
5/6
![एक बार जब राजेश सेट पर पहुंचे तो इन सब बातों से परेशान होकर महमूद ने उन्हें एक जोर का तमाचा जड़ दिया और कहा –‘तूम सुपरस्टार अपने घर के होगे, यहां मैंने तुम्हें फिल्म का पूरा पैसा दिया है, तो तुम्हें इसे पूरा करना पड़ेगा.’एक बार जब राजेश सेट पर पहुंचे तो इन सब बातों से परेशान होकर महमूद ने उन्हें एक जोर का तमाचा जड़ दिया और कहा –‘तूम सुपरस्टार अपने घर के होगे, यहां मैंने तुम्हें फिल्म का पूरा पैसा दिया है, तो तुम्हें इसे पूरा करना पड़ेगा.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/b9fb9d37bdf15a699bc071ce49baea53d510d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार जब राजेश सेट पर पहुंचे तो इन सब बातों से परेशान होकर महमूद ने उन्हें एक जोर का तमाचा जड़ दिया और कहा –‘तूम सुपरस्टार अपने घर के होगे, यहां मैंने तुम्हें फिल्म का पूरा पैसा दिया है, तो तुम्हें इसे पूरा करना पड़ेगा.’एक बार जब राजेश सेट पर पहुंचे तो इन सब बातों से परेशान होकर महमूद ने उन्हें एक जोर का तमाचा जड़ दिया और कहा –‘तूम सुपरस्टार अपने घर के होगे, यहां मैंने तुम्हें फिल्म का पूरा पैसा दिया है, तो तुम्हें इसे पूरा करना पड़ेगा.’
6/6
![ऐस कहा जाता है कि महमूद से एक थप्पड खाने के बाद राजेश खन्न कुछ पल के लिए अपने स्टारडम को भूल गए थे. हालांकि इसके बाद सबकुछ सही हो गया और राजेश खन्ना ने टाइम से शूटिंग पूरी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/967eee8aff8eb202ea72dfb8b49c4b5df4035.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐस कहा जाता है कि महमूद से एक थप्पड खाने के बाद राजेश खन्न कुछ पल के लिए अपने स्टारडम को भूल गए थे. हालांकि इसके बाद सबकुछ सही हो गया और राजेश खन्ना ने टाइम से शूटिंग पूरी की.
Published at : 15 Jun 2022 06:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)