फिल्मों में 100 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं ये एक्टर्स, लंदन-दुबई-अमेरिका में हैं आलीशान घर
शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती हैं. 2023 में वो पठान, जवान और डंकी लेकर आए और तीनों ही फिल्मों ने धूम मचा दी थी. फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान का दुंबई में फ्लैट भी है. उनका बुर्ज खलीफा में एक अपार्टमेंट है. इसके अलावा सेंट्रल लंदन के पार्क लेन में 183 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट और गल्फ स्टेट में कई प्रॉपर्टीज भी हैं. शाहरुख का Beverly Hills में भी अपार्टमेंट है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कमल हासन एक फिल्म का 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. पिछली बार कमल फिल्म इंडियन 2 में नजर आए थे. खबरें थी कि इस फिल्म के लिए एक्टर 150 करोड़ की मांग की थी.
उन्होंने बिग बॉस तमिल के 7वें सीजन के लिए 130 करोड़ रुपये फीस ली थी. कमल हासन के पास कई प्रॉपर्टीज हैं. उनका एक घर लंदन में भी है.
अक्षय कुमार सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबरें थीं कि अक्षय कुमार एक फिल्म का 145 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इस बारे में अक्षय ने कहा था- अगर हम आज एक फिल्म साइन करते हैं तो हम कुछ भी चार्ज नहीं करते हैं और स्टेक लेते हैं. अगर फिल्म चलती है तो हमें शेयर प्रॉफिट मिलता है.
अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2700 करोड़ रुपये है. उनके पास कई प्रॉपर्टीज हैं. उनका मॉरीशस बीच पर एक बंगला भी है.
प्रभास साउथ इंडस्ट्री के हैंडसम हंक हैं. बाहुबली जैसी फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर 100 से 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, ऐसी खबरें थीं कि प्रभास ने लंदन में घर खरीदा था. इससे पहले प्रभास उसी घर में फिल्म शूट और वेकेशन के दौरान किराए पर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -