Makarand Deshpande Birthday: 'बाबा' बनकर की थी बॉलीवुड में एंट्री, निर्देशन में भी आजमाया हाथ मगर फ्लॉप हुए मकरंद देशपांडे?
महाराष्ट्र के दहानू में 6 मार्च 1966 के दिन जन्मे मकरंद देशपांडे की शुरुआती पढ़ाई श्री बीपीएम स्कूल रत्नागिरी से हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्हें बचपन से ही लेखन का शौक था. वहीं, कॉलेज के दिनों में तो उन्होंने नाटक लिखने शुरू कर दिए थे.
मकरंद ने साल 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
इस फिल्म में उन्होंने बाबा का किरदार निभाया, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया.
1989 में मकरंद ने 'सर्कस' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद छोटे पर्दे पर कई सीरियल में काम किया.
मकरंद ने पांच फिल्मों का निर्देशन भी किया, जिनमें ‘सोना स्पा’ और ‘शाहरुख बोला खूबसूरत है तू’ आदि शामिल हैं.
मकरंद की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाईं, लेकिन उनके काम को सराहा गया था.
इस पर उन्होंने बताया था कि उनके लिए फिल्म आर्ट हैं. वह बाजार के हिसाब से नहीं सोच पाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -