Amy Jackson ने Ed Westwick संग की सगाई, यूं बर्फीली वादियों के बीच बॉयफ्रेंड ने किया एक्ट्रेस को प्रपोज
एमी जैक्सन लंबे समय से एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच खबर है कि एमी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एड से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
एड वेस्टविक ने बर्फीली वादियों के बीच एमी को शादी के लिए प्रपोज किया है और उन्हें घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाई है.
स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में इतने रोमांटिक प्रपोज के बाद एमी ने भी एड से शादी के लिए हां कर दी हैं.
एमी की इन प्रपोजल तस्वीरों पर ओरी, कियारा आडवानी और आथिया शेट्टी ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि एड पेशे से एक एक्टर हैं और वो फिल्म गॉसिप गर्ल में नजर आ चुके हैं.
एमी ने साल 2022 में एड संग अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -