बिकनी में ब्रेस्टफीडिंग कराने पर ये एक्ट्रेस हो गई थी ट्रोल, अब दिया करारा जवाब, बोलीं-'लोगों को बहाना चाहिए बस...'
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने 'वुमन्स डे' एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने महिलाओं के बारे में कुछ अच्छी बातें लिखी थीं. उसमें उन्होंने उस फोटो का भी जिक्र किया था जब बिकनी में ब्रेसफीडिंग कराने की फोटो शेयर करने पर उन्हें ट्रोल किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेलिना जेटली ने उस तस्वीर में अपने जुड़वा बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर खिंचवाई थी. उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर किया लेकिन लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. एक्ट्रेस ने कई बार इसपर सफाई दी और उस तस्वीर की खासियत बताई.
अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का एक्सप्रेस किया है. सेलिना जेटली ने हिंदुस्तान टाइम्स को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बहुत गलत-गलत शब्दों से बुलाया गया. पर वो जानती हैं कि उस तस्वीर के उनके लिए क्या मायने हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना ने कहा, 'बिकनी में ब्रेस्टफीडिंग कराना कहां से गलत हो गया. लोगों को कुछ भी कहने का बहाना चाहिए बस लेकिन सच ये है कि उसमें कुछ गलत नहीं था. माता-पिता होने के तौर पर मैंने और मेरे हसबेंड ने बहुत कुछ फेस किया. जुड़वा बच्चा संभालना आसान नहीं होता.'
सेलिना ने आगे कहा, 'अगर मां अपने बच्चे को अपना प्यार खुलकर एक्सप्रेस करे तो लोगों को ये गलत लग जाता है, ऐसे तो ये हर औरत पर अटैक है जो अकेले अपने बच्चों को किसी भी तरह से संभालती है. फिर भी मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है, मैं अपनी लाइफ में खुश हूं.'
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने साफतौर पर कहा कि किसी भी महिला को कुछ कहने से पहले सोच लेना चाहिए कि वो क्या बोल रहा है. सेलिना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं.
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने बॉलीवुड में नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स, जवानी-दीवानी, थैंक्यू, टॉम-डिक एंड हैरी जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 2011 में पीटर हाग से शादी करके विदेश में सैटल हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -