Ishita Dutta Latest Photos: गुलाबी साड़ी में लहराते हुए इशिता दत्ता ने दिया ये स्ट्रॉन्ग मैसेज
इशिता दत्ता (Ishita Dutta) की पहचान अब सिर्फ तनुश्री दत्ता की बहन के रूप में नहीं. उन्होंने 'द्श्यम' में अजय देवगन की बेटी का किरदार जीवंत कर इंडस्ट्री में अपनी अलग पुख्ता पहचान बना ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइशिता इस वक्त अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं. गुलाबी रंग की साड़ी में वह खूबसूरत लगने के साथ ही बेहद ग्लैमरस भी रही हैं.
साड़ी में बिंदास पोज देने के साथ ही इशिता ने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है. उन्होंने लिखा है, ''Be you, the world will adjust'.'
इशिता का साड़ी लुक्स फैंस को बेहद पसंद आता है. वह अक्सर साड़ी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
इशिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्हें हर तरह के आउटफिट में देखा जा सकता है.
इशिता को अच्छे से पता है कि किस आउटफिट को किस तरह कैरी करना है. हर आउटफिट के साथ उनका हेयरस्टाइल भी कमाल का होता है.
इशिता जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही उनकी मुस्कान भी प्यारी है. फैंस उन पर पूरी तरह फिदा हैं.
इशिता ने एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है. लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2017 में दोनों ने शादी रचाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -