एक्सप्लोरर
तीन बच्चों के पिता से शादी कर सबको चौंका दिया था जया प्रदा ने, जानिए क्या थी वजह?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/fe0193a4305980ae3866ed9e95b35d93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जया प्रदा
1/6
![फिल्म इंडस्ट्री में हर एक्ट्रेस के लिए पहचान बनानी आसान नहीं होती है, लेकिन कई एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाती हैं, बल्कि हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लिए मिसाल बन जाती है. जया प्रदा भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/25/b2facc4c2d84cc6ff733fb79ba2e7f95780dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म इंडस्ट्री में हर एक्ट्रेस के लिए पहचान बनानी आसान नहीं होती है, लेकिन कई एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाती हैं, बल्कि हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लिए मिसाल बन जाती है. जया प्रदा भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं.
2/6
![जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री में हुआ था. उनका असली नाम ललिता रानी था. उनकी मां उन्हें एक डांसर के रूप में देखना चाहती थीं. इसलिए उन्हें 15 साल की उम्र से पहले ही क्लासिकल डांसर की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जया प्रदा का जन्म आंध्र प्रदेश के राजामुंद्री में हुआ था. उनका असली नाम ललिता रानी था. उनकी मां उन्हें एक डांसर के रूप में देखना चाहती थीं. इसलिए उन्हें 15 साल की उम्र से पहले ही क्लासिकल डांसर की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी गई.
3/6
![स्कूल में एक परफोर्मेंस के दौरान उनकी डांस की कला एक डायरेक्टर को इतनी पसंद आई कि उन्हें वहीं से पहला ब्रेक मिल गया. यहीं से जया प्रदे के करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
स्कूल में एक परफोर्मेंस के दौरान उनकी डांस की कला एक डायरेक्टर को इतनी पसंद आई कि उन्हें वहीं से पहला ब्रेक मिल गया. यहीं से जया प्रदे के करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा.
4/6
![जया का निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा. 1985 में जया का करियर पीक पर था और इसी दौरान वह इनकम टैक्स के रडार पर आ गईं. इस मुश्किल में उनकी मदद प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा ने की और दोनों एक-दूसरे के करीब आना शुरू हो गए.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जया का निजी जीवन भी काफी चर्चा में रहा. 1985 में जया का करियर पीक पर था और इसी दौरान वह इनकम टैक्स के रडार पर आ गईं. इस मुश्किल में उनकी मदद प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा ने की और दोनों एक-दूसरे के करीब आना शुरू हो गए.
5/6
![दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे. दोनों की रिश्ते का काफी विरोध भी हुआ था. जया भी श्रीकांत के प्यार में पागल हो गई थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन श्रीकांत पहले से ही शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे. दोनों की रिश्ते का काफी विरोध भी हुआ था. जया भी श्रीकांत के प्यार में पागल हो गई थीं.
6/6
![जया ने तो यहां तक कह दिया था कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है कि श्रीकांत शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं. दोनों ने 1986 में शादी कर ली, लेकिन तबतक श्रीकांत का पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था. खास बात है कि पहली पत्नी ने श्रीकांत के खिलाफ कभी आवाज भी नहीं उठाई.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
जया ने तो यहां तक कह दिया था कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है कि श्रीकांत शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं. दोनों ने 1986 में शादी कर ली, लेकिन तबतक श्रीकांत का पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था. खास बात है कि पहली पत्नी ने श्रीकांत के खिलाफ कभी आवाज भी नहीं उठाई.
Published at : 28 Apr 2021 07:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
महाराष्ट्र
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)