एक्सप्लोरर
Kajal Aggarwal Baby Photo: डेढ़ महीने बाद काजल अग्रवाल ने दिखाई बेटे Neil की झलक, क्यूटनेस जीत लेगी दिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/0dd6073ea016d2bde6d6b22a6eee4c8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजल अग्रवाल (फोटो-इंस्टाग्राम)
1/5
![साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल 2022 को बेटे नील किचलू (neil kitchlu) को जन्म दिया. हाल ही में इंस्टाग्राम पर काजल ने बेटे के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें उनके बेटा की झलक पहली बार देखने को मिली. फैंस भी काजल के बेटे को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब काजल ने आखिरकार डेढ़ महीने बाद बेटे नील का दीदार कराया है. फोटो में मां और बेटे दोनों को देखा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488006c1a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 19 अप्रैल 2022 को बेटे नील किचलू (neil kitchlu) को जन्म दिया. हाल ही में इंस्टाग्राम पर काजल ने बेटे के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिसमें उनके बेटा की झलक पहली बार देखने को मिली. फैंस भी काजल के बेटे को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब काजल ने आखिरकार डेढ़ महीने बाद बेटे नील का दीदार कराया है. फोटो में मां और बेटे दोनों को देखा जा सकता है.
2/5
![इससे पहले मदर्स डे के मौके पर भी काजल ने बेटे नील के साथ फोटो शेयर की थी. इसमें काजल बेटे को सीने से लगाए हुए थीं, जिस कारण उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लंबा पोस्ट लिखा और मां बनने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b20bc5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इससे पहले मदर्स डे के मौके पर भी काजल ने बेटे नील के साथ फोटो शेयर की थी. इसमें काजल बेटे को सीने से लगाए हुए थीं, जिस कारण उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. फोटो को शेयर करते हुए काजल ने लंबा पोस्ट लिखा और मां बनने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया था.
3/5
![काजल ने अब जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है उसमें नील का चेहरा साफ देखा जा सकता है. हालांकि बेबी ने अपने हाथ फेस के पास रख दिए हैं, जिससे उसकी आंखे छिप गई है. फोटो में काजल बेटे नील पर जमकर प्यार लुटाती नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd94b577.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजल ने अब जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है उसमें नील का चेहरा साफ देखा जा सकता है. हालांकि बेबी ने अपने हाथ फेस के पास रख दिए हैं, जिससे उसकी आंखे छिप गई है. फोटो में काजल बेटे नील पर जमकर प्यार लुटाती नजर आईं.
4/5
![काजल प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने फोटोशूट को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती थीं. उन्होंने बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट कराए, जिसमें उनका स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देखने को मिला. काजल अक्सर पोस्ट में पति गौतम किचलू की भी तारीफ करती रहती है. प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम ने काजल का खूब ख्याल रखा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef4aef9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजल प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने फोटोशूट को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती थीं. उन्होंने बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट कराए, जिसमें उनका स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देखने को मिला. काजल अक्सर पोस्ट में पति गौतम किचलू की भी तारीफ करती रहती है. प्रेग्नेंसी के दौरान गौतम ने काजल का खूब ख्याल रखा.
5/5
![काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम किचलू के साथ इंटीमेट वेडिंग की थी. इसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. काजल और गौतम एक खूबसूरत कपल हैं और दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को भी पसंद आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/032b2cc936860b03048302d991c3498f84e32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 को गौतम किचलू के साथ इंटीमेट वेडिंग की थी. इसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. काजल और गौतम एक खूबसूरत कपल हैं और दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को भी पसंद आती है.
Published at : 13 Jun 2022 12:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion