Karishma Kapoor Birthday: फिल्मों में तो करिश्मा कपूर ने खूब नाम कमाया, लेकिन लव लाइफ में नहीं मिली कामयाबी
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 90 की टॉप एक्ट्रेसेज़ में एक रहीं. उनकी खूबसूरती, उनकी डांसिंग और उनकी एक्टिंग को मैच कर पाना मुश्किल है. उन्होंने एक से एक फिल्मों में काम किया और अपने करियर के पीक में शादी की और बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया. करिश्मा जितना अपने काम के लिए जानी जाती हैं, उतना ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं. चलिए रूबरू कराते हैं आपको उनके लव लाइफ से..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा कपूर फिल्मों में अच्छा नाम कमा चुकी थीं, जब उनका दिल अजय देवगन (Ajay Devgn) पर आया. दोनों ने ‘सुहाग’ और ‘जिगर’ जैसी कुछ फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन इसी बीच अजय का नाम रवीना टंडन से जुड़ने लगा और धीरे-धीरे करिश्मा उनकी जिंदगी से दूर हो गईं.
करिश्मा कपूर और गोविंदा (Govinda) की जोड़ी को भी ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया जाता था. दोनों ने 'कुली नं 1' और 'हीरो नं 1' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस बीच इनके अफेयर की खबरें भी उड़ीं, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय नहीं टिक सका.
करिश्मा कपूर का नाम एक समय पर सलमान खान के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, ऐसी अफवाहों को ना तो एक्ट्रेस ने हवा दी और न ही सलमान ने इस पर कोई बयान दिया.
करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते से तो हर कोई वाकिफ होगा. यह दोनों कभी एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. खबरें हैं कि दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. हालांकि शादी तक इन्हें इनकी किस्मत नहीं पहुंचा सकी.
कहा जाता है कि करिश्मा की मां बबिता इस रिश्ते से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दिनों न तो अभिषेक का ना कोई करियर था और ना ही बच्चन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक थी. दूसरी ओर जया बच्चन भी ये नहीं चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करें.
इन सब के बाद आखिर में करिश्मा की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ हुई. साल 2003 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था. दोनों दो बच्चों के माता पिता भी बने. हालांकि, इस रिश्ते को भी किसी की नजर लग गई और लगभग 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -