तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती: Nora Fatehi अपने दमकते रूप और टोन्ड बॉडी को इस तरह रखती हैं तरोताजा, यकीन करना है मुश्किल
बॉलीवड में नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं. वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में बैली डांस करती दिखाई दी हैं. उनके डांस को देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है. लेकिन बॉलीवुड की दिलबर गर्ल अपने आप को कैसे फिट और अपनी स्किन को कैसे मेन्टेन रखती हैं, ये हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोरा ने दिलबर और ओ साकी-साकी गाने में जबरदस्त डांस से लोगों पर अपना जादू चलाया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नोरा अपने फेस पर दो तरह के फाउंडेशन शेड्स अप्लाई करती हैं. एक तो लाइट कलर और एक डार्क कलर. उनका ऐसा मानना है कि दोनों शेड्स को मिलाकर अप्लाई करने से एक बेहद नेचुरल लुक आता है.
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नोरा फतेही ने अपने 'गर्मी' सॉन्ग से करोड़ों लोगों को अपना दिवाना बना लिया है. वहीं नोरा एक और टिप को फॉलो करती हैं और वो है उनकी डाइट. नोरा अपने आप को फिट रखने के लिए कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं करती हैं. जब भी उनका जो मन करता है खाने का वो वही खाती हैं.
नोरा रोजाना मेकअप करने के लिए सिर्फ नेचुरल पिंक टोन लिपस्टिक और जेंटल एंड सॉफ्ट हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं. यही इनकी ग्लोइंग स्किन का राज है, जो हर नजर को खुद पर टिका लेता है.
नोरा अपनी ग्लोइंग, बेदाग त्वचा और फिटनेस के लिए भी काफी फेमस है. अगर आपको ऐसा लगता है कि वो अपने आप को फिट रखने के लिए एक्सरसाइइज और फिजिकल एक्टिविटी करती हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो अपने आप को फिट रखने के लिए हर दिन डांस करती हैं.
नोरा फतेही को बैली डांस के लिए जाना जाता है. उनका फिटनेस डांस से उनका प्यार है जो उन्हें एक्टिव और फिट रखता है. वह लगभग हर रोज डांस करती है. हालांकि, उन्हें तब पछतावा होता है जब उन्हें लगता है कि उन्होंने डांस नहीं किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -