एक्सप्लोरर
Mithun Chakraborty की फिल्म से डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस कहां हो गईं गुम? 90's में की थीं कई सुपरहिट फिल्में
Rambha Debut Movie: 90's के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन समय के साथ शादी की और इंडस्ट्री छोड़ दी. उनमें से एक रंभा भी हैं जो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हैं.
![Rambha Debut Movie: 90's के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड डेब्यू किया लेकिन समय के साथ शादी की और इंडस्ट्री छोड़ दी. उनमें से एक रंभा भी हैं जो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/b99fd5e61af421f6afbca283fe7aed471707565403282950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1995 में एक्ट्रेस रंभा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म जल्लाद से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं.
1/10
![एक्ट्रेस रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी यीदी है जिनका जन्म 1976 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम रंभा कर लिया. रंभा एक तेलुगु फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/465ae6a0452220efcad45df27ba9c7f218d8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी यीदी है जिनका जन्म 1976 में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम रंभा कर लिया. रंभा एक तेलुगु फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं.
2/10
![रंभा की स्कूलिंग विजयवाड़ा से ही हुई और स्कूल टाइम से ही वो प्लेज किया करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एनुअल फंक्शन में रंभा ने देवी का रोल प्ले किया था. उस फंक्शन में डायरेक्टर हरिहरन पहुंचे जो रंभा की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/d161df2b53c62cfc4dd757e7e78a6a7c726aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रंभा की स्कूलिंग विजयवाड़ा से ही हुई और स्कूल टाइम से ही वो प्लेज किया करती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल के एनुअल फंक्शन में रंभा ने देवी का रोल प्ले किया था. उस फंक्शन में डायरेक्टर हरिहरन पहुंचे जो रंभा की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए.
3/10
![साउथ डायरेक्टर हरिहरन ने कई सालों के बाद रंभा की फैमिली से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें अपनी मलयालम फिल्म सरगम में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया. उस समय रंभा की उम्र 16 साल थी. उनकी ये फिल्म सफल हुई थी और रंभा को इसके बाद कई फिल्में मिलीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/418704194ff0ae87caea8d11761fe6d2e953c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ डायरेक्टर हरिहरन ने कई सालों के बाद रंभा की फैमिली से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें अपनी मलयालम फिल्म सरगम में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया. उस समय रंभा की उम्र 16 साल थी. उनकी ये फिल्म सफल हुई थी और रंभा को इसके बाद कई फिल्में मिलीं.
4/10
![इसके बाद रंभा ने तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया. रंभा ने अपने करियर में तमिल, तेलगू, कन्नड़, भोजपुरी, हिंदी, मलयालम, मराठी और बंगाली जैसी आठ भाषाओं के फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/2b3948f61e5a284244c05451b7470e49f9b07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद रंभा ने तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया. रंभा ने अपने करियर में तमिल, तेलगू, कन्नड़, भोजपुरी, हिंदी, मलयालम, मराठी और बंगाली जैसी आठ भाषाओं के फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है.
5/10
![बॉलीवुड में रंभा ने साल 1995 में फिल्म जल्लाद से डेब्यू किया. इसमें उनके अपोजिट मिथुन चक्रवर्ती नजर आए. इसके बाद बॉलीवुड में रंभा न एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/0bbc6334cd536cad58bd77f7fb9768a2413cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में रंभा ने साल 1995 में फिल्म जल्लाद से डेब्यू किया. इसमें उनके अपोजिट मिथुन चक्रवर्ती नजर आए. इसके बाद बॉलीवुड में रंभा न एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया.
6/10
![रंभा ने बॉलीवुड में जुड़वा, बंधन, घरवाली-बाहरवाली, दानवीर, बेटी नंबर 1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जानी दुश्मन, प्यार दीवाना होता है, क्रोध, मैं तेरे प्यार में पागल, दिल ही दिल में, जंग, कहर जैसी कई फिल्में की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/01730108130332af7169f50ff186b9ab48018.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रंभा ने बॉलीवुड में जुड़वा, बंधन, घरवाली-बाहरवाली, दानवीर, बेटी नंबर 1, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, जानी दुश्मन, प्यार दीवाना होता है, क्रोध, मैं तेरे प्यार में पागल, दिल ही दिल में, जंग, कहर जैसी कई फिल्में की हैं.
7/10
![रंभा सभी भाषाओं की फिल्मों में 1992 से 2010 तक एक्टिव रहीं. साल 2010 में रंभा ने इंद्रकुमार पदमनाथन से शादी कर ली जो भारतीय मूल के कनाडा-श्रीलंकन बिजनेसमैन हैं. शादी के बाद रंभा न फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/396b23616b1bd72a4cb6d15cc2af2436e6df0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रंभा सभी भाषाओं की फिल्मों में 1992 से 2010 तक एक्टिव रहीं. साल 2010 में रंभा ने इंद्रकुमार पदमनाथन से शादी कर ली जो भारतीय मूल के कनाडा-श्रीलंकन बिजनेसमैन हैं. शादी के बाद रंभा न फिल्मों में काम करना बंद कर दिया.
8/10
![इंद्रकुमार और रंभा की दो बेटी सशा और लावण्या पद्मनाथन हैं, वहीं एक बेटा शिविन पद्मनाथन हैं. रंभा किसी किसी रिएलिटी शोज में नजर आ जाती हैं, वहीं मलयालम के एक रिएलिटी शो में जज के तौर पर भी नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/b173b723d7b429c04e4b7a232c1b22c1ea682.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंद्रकुमार और रंभा की दो बेटी सशा और लावण्या पद्मनाथन हैं, वहीं एक बेटा शिविन पद्मनाथन हैं. रंभा किसी किसी रिएलिटी शोज में नजर आ जाती हैं, वहीं मलयालम के एक रिएलिटी शो में जज के तौर पर भी नजर आईं.
9/10
![रंभा फिल्मों से दूर हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. वे रिएलिटी शोज और पब्लिक इवेंट्स में अक्सर नजर आती हैं. रंभा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/ac19973995e4bca3e65dfc4605f69fde3174b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रंभा फिल्मों से दूर हैं लेकिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. वे रिएलिटी शोज और पब्लिक इवेंट्स में अक्सर नजर आती हैं. रंभा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
10/10
![47 वर्षीय एक्ट्रेस रंभा हैपिली मैरिड हैं और अपनी फैमिली में काफी खुश नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर रंभा फैंस के लिए एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं. रंभा आज भी पहले की तरह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/10/b4d4fa766e039ecb49f77535456006be61789.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
47 वर्षीय एक्ट्रेस रंभा हैपिली मैरिड हैं और अपनी फैमिली में काफी खुश नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर रंभा फैंस के लिए एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती हैं. रंभा आज भी पहले की तरह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.
Published at : 10 Feb 2024 06:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)