46 साल की उम्र में नानी बन चुकी हैं अभिनेत्री रवीना टंडन, बोलीं- मां-बेटी के बीच सिर्फ 11 साल का है अंतर
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. रवीना ने अपनी लाइफ में वो स्टारडम देखा जो हर एक्ट्रेस का सपना होता है. इसके साथ रवीना ने करियर के पीक पर दो बेटियां भी गोद ली थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवीना ने महज 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था. अब वह नानी भी बन चुकी हैं यानी पूजा की मां बन गई हैं. फैन्स अक्सर रवीना से महज 46 साल की उम्र में नानी बनने के बारे में पूछते रहते हैं.
अब रवीना टंडन ने मिस मालिनी के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'टेक्नीकली, जब ये शब्द आता है तो लोग सोचते हैं कि आप 70-80 साल के होगे. जब मैंने अपनी बड़ी बेटी को गोद लिया तो मैं सिर्फ 21 साल की थी और वह 11 साल की.'
रवीना टंडन ने कहा, 'असल में हम दोनों के बीच 11 साल का अंतर है. उसके पास अब बच्चा है इसलिए हम दोनों एक दोस्त की तरह ही हैं, लेकिन दूसरी तरफ मैं उसकी मां हूं. तो इस तरह मुझे नानी बनने का अवसर प्राप्त हुआ.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस इससे पहले भी अपनी दोनों बेटियों को गोद लेने के बारे में बात कर चुकी हैं. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने दोनों को गोद लिया था तो लोगों ने कहा था कि इससे उनके करियर पर प्रभाव पड़ेगा.
हालांकि रवीना टंडन ने इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए अपने फैसले को सही ठहराया और उन्होंने स्वीकार भी किया कि 1995 में पूजा और छाया को गोद लेने का फैसला उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला रहा है.
रवीना ने कहा था कि लोगों ने मुझे यहां तक कहा था कि दोनों बच्चियां होने के कारण कोई मुझसे शादी भी नहीं करेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ठंडानी से शादी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -