एक्सप्लोरर
लेटेस्ट ट्रेंड छोड़ Janhvi Kapoor से Kiara Advani तक हीरोइनों को भा रहा है 20s का फैशन सेंस
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24211715/janhvi-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![Boot Cuts and Neon - 1990-2000 के दशक के फैशन की एक बड़ी फैन कियारा आडवाणी भी हैं. कियारा को नियोन कलर काफी पसंद हैं. ये स्टाइल कियारा पर काफी सूट भी कर रहा है. बूट कट की बात करें तो कियारा ने इसे भी अच्छे से कैरी किया हुआ है. कियारा अक्सर नियोन कलर पहने हुए दिखाई देती हैं. फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने नियोन कलर की ड्रेस ही पहनी थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/05010359/kiara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Boot Cuts and Neon - 1990-2000 के दशक के फैशन की एक बड़ी फैन कियारा आडवाणी भी हैं. कियारा को नियोन कलर काफी पसंद हैं. ये स्टाइल कियारा पर काफी सूट भी कर रहा है. बूट कट की बात करें तो कियारा ने इसे भी अच्छे से कैरी किया हुआ है. कियारा अक्सर नियोन कलर पहने हुए दिखाई देती हैं. फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने नियोन कलर की ड्रेस ही पहनी थी.
2/5
![Halters, Tubes and Sequins: हॉल्टर नेक ड्रेसेज और ट्यूब टॉप 1990-2000 के दशक में काफी पॉपुलर रहे. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने सीक्वेंस का जालीदार नेकलेस और बैकलेस टॉप पहना था, जिसे उन्होंने क्लीन-कट रेट्रो पेंट के साथ टीमअप किया था. जाह्नवी कपूर के अलावा अनन्या पांडे के वार्डरोब में भी ट्यूब टॉप्स की कोई कमी नहीं है. अनन्या अक्सर ट्यूब टॉप पहने हुए दिखाई देती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/05005310/jan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Halters, Tubes and Sequins: हॉल्टर नेक ड्रेसेज और ट्यूब टॉप 1990-2000 के दशक में काफी पॉपुलर रहे. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने सीक्वेंस का जालीदार नेकलेस और बैकलेस टॉप पहना था, जिसे उन्होंने क्लीन-कट रेट्रो पेंट के साथ टीमअप किया था. जाह्नवी कपूर के अलावा अनन्या पांडे के वार्डरोब में भी ट्यूब टॉप्स की कोई कमी नहीं है. अनन्या अक्सर ट्यूब टॉप पहने हुए दिखाई देती हैं.
3/5
![सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) तक ये फैशन अपना रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20015956/sara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर तारा सुतारिया (Tara Sutaria) तक ये फैशन अपना रही हैं.
4/5
![Y2K Accessories: अधिक से अधिक एक्सेसरीज, यानि हेयर क्लिप, आभूषण, भड़कीले रंग और धूप के चश्मे. ये कुछ ऐसी चीजें थी जो सालों साल तक फैशन की दुनिया पर राज करती रही. बाद में लेस इज मोर का नारा गूंजने लगा, लेकिन पुराना दौर एक बार फिर दस्तक दे रहा है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06191129/ananya1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Y2K Accessories: अधिक से अधिक एक्सेसरीज, यानि हेयर क्लिप, आभूषण, भड़कीले रंग और धूप के चश्मे. ये कुछ ऐसी चीजें थी जो सालों साल तक फैशन की दुनिया पर राज करती रही. बाद में लेस इज मोर का नारा गूंजने लगा, लेकिन पुराना दौर एक बार फिर दस्तक दे रहा है.
5/5
![इन एक्ट्रेस के अलावा खूबसूरत हसीना अनन्या पांडे भी 2000 के फैशन से खुद को दूर नहीं रख पा रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06043316/ananya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन एक्ट्रेस के अलावा खूबसूरत हसीना अनन्या पांडे भी 2000 के फैशन से खुद को दूर नहीं रख पा रही हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)