70's की वो एक्ट्रेस जिसने बिना कपड़ों के शूट किया था सीन, ग्लैमरस दिखने के लिए पार की थी सारी हदें, जानें कौन हैं वो
इंडियन सिनेमा के शो मैन राज कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर (1970) को बहुत ही शिद्दत से बनाया था. इसमें 14 साल के ऋषि कपूर ने राज कपूर के बचपन का रोल प्ले किया था. वो बच्चा बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है और उसकी टीचर का किरदार सिमी ग्रेवाल ने निभाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज कपूर ने सिमी ग्रेवाल को फिल्म में कुछ ऐसे अंदाज में दिखाया जिसने उस दौर में खूब बवाल मचा दिया था. फिल्म के एक सीन में सिमी ने बिना कपड़ों का शॉट दिया था. वो सीन काफी चर्चा में रहा और आज भी इसपर बातें होती हैं.
70's के दशक में सिमी ग्रेवाल हर एक्ट्रेस से काफी आगे रही हैं. उनका ग्लैमरस लुक हमेशा चर्चा में रहा. उन्होंने इतनी फिल्में नहीं कीं जितनी सुर्खियां बटोरी थीं. 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में जन्मीं सिमी ग्रेवाल की परवरिश लंदन में हुई.
सिमी ग्रे वालने ने लंदन में कई प्लेज और कुछ शॉर्ट फिल्में की हैं. भारतीय फिल्मो में जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो उनके थोड़ी मुश्किल हुई. ऐसे में जब भारतीय एक्ट्रेस अपने लुक्स और कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट्स कर ही थीं तब सिमी ने एक फिल्म में बिना कपड़ों का सीन देकर इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मेरा नाम जोकर के उस सीन को देखकर काफी विवाद हुआ था. इसके बाद भी सिमी ने फिल्म सिद्धार्थ में भी बिना कपड़ों का एक शॉट दिया था. उस सीन में उनके साथ शशि कपूर नजर आए थे. बताया जाता है कि उस सीन के कारण वो मामला कोर्ट तक पहुंच गा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट से फैसला आया और फिल्म सिद्धार्थ को पूरी तरह से बैन कर दिया गया था. 70 के दशक में ऐसे सीन देना एक्ट्रेसेस के लिए बड़ी बात होती थी. लेकिन ऐसा करने से सिमी ग्रेवाल बिल्कुल पीछे नहीं रहती थीं.
सिमी ग्रेवाल ने बॉलीवुड में बहुत कम फिल्में कीं लेकिन जो भी की वो चर्चा का विषय बन गईं. सिमी गरेवाल ने फिल्म मेरा नाम जोकर और फिल्म सिद्धार्थ में बिना कपड़ों के सीन शूट कराए थे इसके बाद ऐसी कोई खबर नहीं आई.
सिमी ग्रेवाल ने हिंदी सिनेमा में 'चलते-चलते', 'तीन देवियां', 'दो बदन', 'साथ', 'रुकसत', 'हाथ की सफाई', 'अंदाज', 'नमक हराम', 'आदमी', 'सन ऑफ इंडिया' जैसी फिल्मों में काम किया है.
सिमी ग्रेवाल ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म कर्ज (1980) की थी जो सुपरहिट हुई थी. इसके बाद सिमी ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं लेकिन उनका एक चैट शो काफी पॉपुलर है. सिमी गरेवाल के शो का नाम Rendezvous था, जिसमें कई बड़े सितारों ने अपनी लाइफ के बारे में खुलकर बातें कीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -