राजेश खन्ना और संजय दत्त के साथ इस एक्ट्रेस ने दी कई सुपरहिट फिल्में, आज हैं बड़े खानदान की बहू, पहचाना क्या?
70's और 80's के दौर में टीना मुनीम ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था. बाद में उन्होंने अनिल अंबानी के साथ शादी करके घर बसा लिया था. आज के समय में टीना मुनीम को लोग टीना अंबानी के नाम से जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App11 फरवरी 1957 को टीना मुनीम का जन्म मुंबई में हुआ था. इन्होंने साल 1975 में 18 साल की उम्र में फेमिना टीन प्रिंसेज का ताज पहना था. उसी साल उन्होंने मिस टीनेज इंटरकॉन्डिएंटल कॉन्टेस्ट में भी पार्टिसिपेट किया था.
टीना मुनीम को सुपरस्टार देव आनंद ने अपनी फिल्म देस-परदेस (1978) में पहला मौका दिया था. इसके बाद देव आनंद ने ही अपनी दूसरी फिल्में लूटमार और मन पसंद में टीना मुनीम को कास्ट किया.
साल 1979 में टीना मुनीम की फिल्म बातों बातों में आई जो सुपरहिट हुई. इसमें उनके अपोजिट अमोल पालेकर नजर आए और उनके साथ जोड़ी काफी हिट हुई. इसके बाद टीना मुनीम को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
साल 1991 में टीना मुनीम की आखिरी फिल्म जिगरवाला थी. सिमि ग्रेवाल के इंटरव्यू में टीना ने कहा था, 'कभी-कभी उन्हें लगता है कि फिल्में छोड़ने का डिसिजन उन्होंने बहुत जल्दी ले लिया, लेकिन फिर लगता है कि फिल्मों के अलावा भी दुनिया में अनुभव लेने के लिए बहुत कुछ है. मैंने फिल्में छोड़ दीं और कभी वापस मुड़कर नहीं देखा.'
टीना मुनीम की सुपरहिट फिल्मों में कर्ज, सौतन, बेवफाई, सुराग, इंसाफ मैं करूंगा, आखिर क्यों, फिफ्टी-फिफ्टी, यये वादा रहा, अलग-अलग, भगवान दादा, रॉकी और अधिकार जैसी फिल्में शामिल हैं.
साल 1991 में टीना मुनीम ने धीरुभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी के साथ शादी कर ली थी. अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के चेयर पर्सन हैं. अनिल अंबानी और टीना के दो बेटे अनमोल और अंशुल अंबानी हैं.
टीना अंबानी इस समय आर्ट-कल्चर, एल्डर वेलफेयर और हेल्थ केयर जैसे NGO चलाती हैं. टीना अंबानी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने जीवन से जुड़ी हर चीजें तस्वीरों और वीडियो के जरिए शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -