एक्सप्लोरर
‘कबीर सिंह’ की ये नौकरानी रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस, फोटोशूट से मचाया था इंटरनेट पर तहलका
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2021/01/06174230/vanitakhar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वनीत खराट की तस्वीरें
1/4
![अपनी ये फोटो को शेयर करते हुए वनिता ने लिखा था कि, वो अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हैं. साथ ही उन्होंने महिलाओं से ये भी कहा था कि उन्हें अपने शरीर और उसकी बनावट से प्यार करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/2f24cb9b01ee6872c70156a2d2ef7d22308f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी ये फोटो को शेयर करते हुए वनिता ने लिखा था कि, वो अपनी बॉडी से बहुत प्यार करती हैं. साथ ही उन्होंने महिलाओं से ये भी कहा था कि उन्हें अपने शरीर और उसकी बनावट से प्यार करना चाहिए.
2/4
![कबीर सिंह फिल्म को वो सीन तो सभी को याद ही होगा जब शाहिद अपनी नौकरानी के पीछे उनको मारने के लिए दौड़ते हैं. फिल्म का ये सीन काफी ज्यादा फेमस हुआ था. इसपर कई मीम्स भी बने थे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस सीन में नजर ने वाली नौकरानी वनिता खरात रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/a8b41b68cece470c628b7eb6f1e92d9f5f63c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कबीर सिंह फिल्म को वो सीन तो सभी को याद ही होगा जब शाहिद अपनी नौकरानी के पीछे उनको मारने के लिए दौड़ते हैं. फिल्म का ये सीन काफी ज्यादा फेमस हुआ था. इसपर कई मीम्स भी बने थे. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस सीन में नजर ने वाली नौकरानी वनिता खरात रियल लाइफ में बहुत ही ग्लैमरस है.
3/4
![वनिता फिल्म में जैसी दिख रही हैं रियल लाइफ में उससे बिल्कुल परे हैं. वनिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. और फैन्स के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले वनिता के करवाए फोटोशूट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/30393f8b79d64aa62d36749e336aa06069d66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वनिता फिल्म में जैसी दिख रही हैं रियल लाइफ में उससे बिल्कुल परे हैं. वनिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. और फैन्स के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. कुछ वक्त पहले वनिता के करवाए फोटोशूट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था.
4/4
![बताते चलें कि वनिता ने कबीर सिंह में शाहिद कपूर की नौकरानी पुष्पा का रोल निभाया था. जो काफी फेमस हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/eca6c817795c5b89a8b2b370ce5d672c82d0b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताते चलें कि वनिता ने कबीर सिंह में शाहिद कपूर की नौकरानी पुष्पा का रोल निभाया था. जो काफी फेमस हुआ था.
Published at : 26 Jul 2021 10:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)