बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस नहीं बन पाईं मां, पूरी जिंदगी भर रहा था इस बात का अफसोस
फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो मां न बन सकीं. जिन एक्ट्रेस की हम बात करने जा रहे हैं उन सभी एक्ट्रेसेस की शादी तो हुई पर उनको औलाद का सुख नहीं मिला. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मधुबाला का. एक्ट्रेस मधुबाला ने किशोर कुमार से दूसरी शादी की थी. शादी करने के बाद वो किसी कारण मां नहीं बन पाईं. दिल में छेद की बीमारी के कारण वो बहुत की कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें सदा हमारे जीवन में जींवत रहेंगी. दिलीप कुमार ने 7 जुलाई की सुबह आखिरी सांस ली थी. वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार ने कई शानदार फिल्मों में काम किया था. सायरा बानो ने अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शादी के बाद वो मां बनने वाली थीं, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया था. फिर उसके बाद वो मां नहीं बन पाईं.
बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्विन के नाम से पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी को न ही पति का सुख मिला और न ही बच्चों का. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस को बच्चों से बहुत लगाव था. मीना कुमारी नरगिस के बच्चों को खूब प्यार करती थीं. लेकिन मीना कुमारी अपने खुद के बच्चों को भी प्यार करना चाहती थीं. मीना कुमारी की कमाल अमरोही से शादी कुछ खास नहीं चल पाई थी. वो शादी के बाद मां नहीं बन पाईं.
रेखा अपनी शादी के बाद चाहती थीं की वो पांच बच्चों को जन्म दें. एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने अपनी ये इच्छा जाहिर की थी. रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. शादी के बाद रेखा मां न बन सकीं और उन्हें इस बात का बहुत दुख है. आपको बता दें, रेखा और मुकेश शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गए थे.
फिल्म इंडस्ट्री में एक और एवरग्रीन जोड़ी है साधना शिवदासानी और मशहूर डायरेक्टर आरके नैय्यर की जिन्होंने साल 1966 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों की लाइफ बहुत ही अच्छी चल रही थी, लेकिन साधना का मां बनने का सपना कभी नहीं पूरा हो पाया. साधना को बच्चे होने की चाह हमेशा ही रही थी और अंतिम दिनों तक उन्हें इस बात का बहुत अफसोस रहा कि वो मां नहीं बन पाईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -