Actress Quit Film Industry : शादी के बाद इन हीरोइनों ने छोड़ दी थी फिल्मी दुनिया, जी रही हैं ऐसी लाइफ
फिल्म इंडस्ट्री में आज हीरोइनें शादी के बाद भी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रही हैं, लेकिन बीते जमाने में ऐसा नहीं होता था. शादी के बाद अचानक टॉप की बॉलवुड हीरोइनें (Bollywood Actresses) घर-गृहस्थी संभालने पर्दे से गायब हो जाती थीं. इस लिस्ट में 80 के दशक से लेकर आज की कई चर्चित अभिनेत्रियों के नाम हैं. हम आपको ऐसी ही 10 हीरोइनों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने शादी के बाद फिल्मों के बिल्कुल ना कह दिया...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं बबीता (Babita) ने कपूर खानदान में शादी के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था. साल 1971 में उन्होंने ने रणधीर कपूर से शादी की थी.
साल 2001 में अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने कोई फिल्म साइन नहीं की. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में देखा गया था. ट्विकंल को पर्दे पर एक फ्लॉप हीरोइन के तौर पर जाना जाता है.
'रेडी', और 'गजनी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिखीं असिन (Asin) ने साल 2016 में राहुल शर्मा से शादी की थी. उनकी आखिरी फिल्म 'All is well' थी.
अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू संग शादी रचाकर फिल्मों से दूरी बना ली. वो आखिरी बार 2014 में फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' में नजर आई थीं.
शबाना रजा उर्फ नेहा (Neha) अपने सिंपल अंदाज के लिए काफी फेमस रही हैं. साल 2006 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से शादी के बाद उन्होंने अपने करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया.
बेहद खूबसूरत अभिनेत्री आएशा टाकिया (Ayesha Takia) फिल्म 'वाटेंड' के बाद काफी चर्चा में रहीं. साल 2009 में फरहान आज़मी संग शादी के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया.
संजीदा अभिनय की मिसाल नरगिस (Nargis) ने साल 1958 में सुनील दत्त से शादी के बाद घर संभालने फिल्मों से बिल्कुल मुंह मोड़ लिया था.
समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) ने अक्षय वार्डे संग शादी रचाने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली. वो दो बच्चों की मां हैं. फिलहाल वह सोशल मीडिया पर रील्स के माध्यम से काफी चर्चा में रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -