एक्सप्लोरर
ओ स्त्री तुम कल आना: जब भूत बनीं इन एक्ट्रेसेस को देख सिहर गए थे देखने वाले
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224507/a72db2aa-205d-4d07-bb47-50283f2d2f66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![विद्या बालन- साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' में एक्ट्रेस विद्या बालन ने 'मंजुलिका' का कैरेक्टर निभाया था. विद्या द्वारा निभाया गया यह किरदार इतना डरावना था कि अगर आप रात को अकेले में इसे देख लें तो हो सकता है आपकी चीखें निकल जाएं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224251/cee55681-7540-4101-a780-0b911e1b726d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन- साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' में एक्ट्रेस विद्या बालन ने 'मंजुलिका' का कैरेक्टर निभाया था. विद्या द्वारा निभाया गया यह किरदार इतना डरावना था कि अगर आप रात को अकेले में इसे देख लें तो हो सकता है आपकी चीखें निकल जाएं.
2/6
![बिपाशा बसु- एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कई हॉरर फिल्मों में काम किया है. इनमें राज से लेकर आत्मा और अलोन जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म अलोन में बिपाशा का रूप इतना भयानक था कि आज भी देखने वाले डर जाते हैं. आपको बता दें कि बिपाशा ने फिल्म अलोन में एक प्रेत आत्मा का किरदार निभाया है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224233/b2730d0f-135e-4e87-ac06-d7180103b31b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिपाशा बसु- एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कई हॉरर फिल्मों में काम किया है. इनमें राज से लेकर आत्मा और अलोन जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म अलोन में बिपाशा का रूप इतना भयानक था कि आज भी देखने वाले डर जाते हैं. आपको बता दें कि बिपाशा ने फिल्म अलोन में एक प्रेत आत्मा का किरदार निभाया है.
3/6
![करीना कपूर- फिल्म तलाश में एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी भूत का किरदार निभाया था. हालांकि, यह किरदार इतना भयानक नहीं था लेकिन फिल्म के आखिर में लोगों को समझ आया था कि करीना तो असल में एक भूत थीं..](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224214/49f3dcfa-202c-498d-bef0-81e49d19eba1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर- फिल्म तलाश में एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी भूत का किरदार निभाया था. हालांकि, यह किरदार इतना भयानक नहीं था लेकिन फिल्म के आखिर में लोगों को समझ आया था कि करीना तो असल में एक भूत थीं..
4/6
![कोंकणा सेन शर्मा- बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक कोंकणा सेन शर्मा ने 'एक थी डायन' फिल्म में भूत का किरदार निभाया था. यह किरदार देख एक पल के लिए आप भी सिहर उठेंगे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224201/f875aa5f-c0e3-4056-9be7-078084a39b3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कोंकणा सेन शर्मा- बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक कोंकणा सेन शर्मा ने 'एक थी डायन' फिल्म में भूत का किरदार निभाया था. यह किरदार देख एक पल के लिए आप भी सिहर उठेंगे.
5/6
![श्रद्धा कपूर- बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की जब भी बात की जाती है तो फिल्म 'स्त्री' का नाम सबसे ऊपर आता है. श्रद्धा ने फिल्म 'स्त्री' में एक चुड़ैल की दमदार भूमिका निभाई थी. फिल्म का डायलॉग, जिसे चुड़ैल को भगाने के लिए बोला जाता है, काफी फेमस हुआ था, वह था 'ओ स्त्री कल आना'.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224152/1fccbc1c-ed15-4c6d-9e26-69edfdc913d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रद्धा कपूर- बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की जब भी बात की जाती है तो फिल्म 'स्त्री' का नाम सबसे ऊपर आता है. श्रद्धा ने फिल्म 'स्त्री' में एक चुड़ैल की दमदार भूमिका निभाई थी. फिल्म का डायलॉग, जिसे चुड़ैल को भगाने के लिए बोला जाता है, काफी फेमस हुआ था, वह था 'ओ स्त्री कल आना'.
6/6
![एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रूही' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जाह्नवी कपूर भूत के किरदार में नजर आ रही हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें एक्ट्रेस ने ना सिर्फ हॉरर किरदार निभाया था, बल्कि अपनी एक्टिंग से देखने वालों में सिहरन भी पैदा कर दी थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224134/a72db2aa-205d-4d07-bb47-50283f2d2f66.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रूही' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जाह्नवी कपूर भूत के किरदार में नजर आ रही हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें एक्ट्रेस ने ना सिर्फ हॉरर किरदार निभाया था, बल्कि अपनी एक्टिंग से देखने वालों में सिहरन भी पैदा कर दी थी.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)