Bollywood Divas: रेखा- रानी से लेकर विद्या बालन, बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिन्होंने शादी की, लेकिन कभी नहीं अपनाया पति का सरनेम
शादी ये एक ऐसा शब्द है जहां से दो इंसान एक नई जिन्दगी की शुरुआत करते हैं. नया परिवार, नया घर और नया नाम. भारत में ये परंपरा रही है कि शादी के बाद लड़कियां न सिर्फ नए परिवार को अपनाती हैं बल्कि उनका नाम भी पति के नाम और सरनेम से जुड़ जाता है. लेकिन बदलते वक्त के साथ इसमें बदलाव आया है. बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइन रहीं हैं जिन्होंने शादी तो की लेकिन अपने पति का सरनेम नहीं अपनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्या बालन सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी के बाद भी विद्या ने कभी उनके सरनेम को अपने नाम के साथ नहीं जोड़ा. विद्या ने एक इंटरव्यू में कहा था कि “अगर सिद्धार्थ बालन रॉय कपूर नहीं बन सकते तो मैं विद्या बालन रॉय कपूर क्यों बनूंगी”
किरण राव आमिर और किरण राव का रिश्ता 15 साल तक चला, लेकिन किरण ने कभी अपने नाम के साथ खान सरनेम नहीं लगाया. उन्होंने एक बार कहा था कि वो ‘मिसेज खान के तौर पर खुद की पहचान नहीं चाहती हैं.
कल्कि कोचलिन हालांकि कल्कि कोचलिन अपने पति अनुराग बसु से तलाक ले चुकी हैं लेकिन तलाक से पहले भी उन्होंने अपने नाम के साथ बसु सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया. उनका कहना है कि “कोचलिन मेरे जन्म की पहचान हैं मैं इसे नहीं बदल सकती.”
जूही चावला बिजनेसमैन जय मेहता से शादी करने के बाद जूही चावला ने भी अपने नाम में कोई चेंज नहीं किया. ये कपल एक अच्छी शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहा है.
आदित्य चोपड़ा से शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने भी शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदला है.
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे अडोरेबल कपल है. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखते हैं. लेकिन जब सरनेम की बात आती है तो दीपिका भी उन्ही एक्ट्रेसेस में है जिन्होंने अपना नाम नहीं बदला
अनुष्का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को लोग प्यार विरुष्का कहते हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. अनुष्का भी अपने नाम के साथ कोहली सरनेम का इस्तेमाल नहीं करती
रानी मुखर्जी रानी मुखर्जी भी उन्ही अभिनेत्रियों में हैं जिन्होंने उदय चोपड़ा से शादी करने के बाद कभी उनका सरनेम अपने नाम शामिल नहीं किया. रानी का कहना है कि उन्हें अपना नाम बहुत पसंद है और वो हमेशा रानी मुखर्जी के नाम से ही पहचानी जाएंगी.
ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने भी कभी उनका सरनेम भाटिया या कुमार इस्तेमाल नहीं किया. सरनेम को लेकर एक ट्रोलर को जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि ‘हमेशा खन्ना ही रहेगा, शादी कोई ब्रांड नहीं है’
रेखा बॉलीवुड की डीवा रेखा तो इनसे भी आगे हैं. पति की मौत के बाद भी वो मांग में सिंदूर भरती है. चटकीले कलर की कांजीवरम साड़ी पहनती है. हमेशा दुल्हन की तरह सजी-धजी रहती है. रेखा ने भी कभी पति का सरनेम अपने नाम के साथ नहीं जोड़ा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -