एक्सप्लोरर
The Kerala Story: 40 घंटे बिना पानी पिए अदा शर्मा ने अफगानिस्तान में की थी शूटिंग, शेयर की होठों पर दरारे और चोट के निशान की फोटो
The Kerala Story: इन दिनों फिल्म द केरला स्टोरी की सक्सेस एंजॉय कर रहीं अदा शर्मा ने फिल्म के अफगानिस्तान शूट की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने शूट से जुड़ी कई खुलासे किए.

द केरला स्टोरी के सेट से अदा शर्मा ने अनसीन पिक्चर्स की शेयर
1/8

द केरला स्टोरी 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. ऐसे में फिल्म के मेकर्स से लेकर इसकी स्टारकास्ट तक फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रही है. अब हाल ही में अदा शर्मा ने फिल्म के सेट की कुछ अनसीन पिक्चर्स शेयर की हैं.
2/8

ये पिक्चर्स फिल्म के अफगानिस्तान शूट की हैं. जिनमें अदा के चेहरे पर काफी घाव नजर आ रहे हैं.
3/8

अदा ने इस पोस्ट में ये भी खुलासा किया कि उनके होंठ 40 घंटे बिना पानी पिए ऐसे हुए हैं. माइनस 16 डिग्री सेल्सियस में अदा ने यहां शूटिंग की थी.
4/8

इस पोस्ट में अदा ने लिखा, इस गद्दे को चोटों से बचने के लिए रखा गया था. हालांकि हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया. तभी हमारे घुटने और कोहनी छिल गए थे.
5/8

अदा इन सभी पिक्चर्स में काफी घायल नजर आ रही हैं. दरअसल ये सब परफेक्शन से किए गए उनके मेकअप का कमाल है.
6/8

साथ ही अदा ने गुथी हुई चोटी और केरल में रहने वाली लड़की के लुक में भी एक पिक्चर शेयर की.
7/8

इससे पहले भी अदा सेट की कुछ पिक्चर्स शेयर कर चुकी हैं.
8/8

जिसमें फिल्म के लिए की गई उनकी मेहनत नजर आ रही है.
Published at : 02 Jun 2023 02:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
भोजपुरी सिनेमा
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion