एक्सप्लोरर
Adah Sharma Birthday: बप्पी लाहिड़ी का मजाक बनाना अदा शर्मा को पड़ा था महंगा, सोशल मीडिया यूजर्स ने सुनाई खूब खरी-खोटी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/19480c40136a11e380dc1201af7b662e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदा शर्मा
1/6
![अदा शर्मा आज यानी 11 मई को अपना 30 जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अदा को उनकी एक्टिंग से ज्यादा मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. अक्सर वो सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ क्रिएटिव और मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं जो फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/2d356dd706df21d3cd200be3ba4de1423c23e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदा शर्मा आज यानी 11 मई को अपना 30 जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अदा को उनकी एक्टिंग से ज्यादा मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. अक्सर वो सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ क्रिएटिव और मजेदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं जो फैंस को एंटरटेन करने के लिए काफी होता है.
2/6
![हालांकि तारीफों के साथ-साथ अदा खान को एक बार बेरहमी से ट्रोल भी होना पड़ गया था. अदा के ट्रोल होने के पीछे की वजह दिवंगत बप्पी लाहिड़ी के संग उनकी एक फोटो थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/ea1a4bb08cf8adc4aa62614ff892b122d80bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि तारीफों के साथ-साथ अदा खान को एक बार बेरहमी से ट्रोल भी होना पड़ गया था. अदा के ट्रोल होने के पीछे की वजह दिवंगत बप्पी लाहिड़ी के संग उनकी एक फोटो थी.
3/6
![दरअसल अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें वो बहुत सारे गहने पहने हुए नजर आ रही थी. ऐसे में उन्होंने अपनी और बप्पी लागिड़ी की फोटो को पोस्ट करते हुए फैंस ने पूछा था कि ज्यादा अच्छे से किसने कैरी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/6749d080b8be0e3e406730886e7b4f13c22a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें वो बहुत सारे गहने पहने हुए नजर आ रही थी. ऐसे में उन्होंने अपनी और बप्पी लागिड़ी की फोटो को पोस्ट करते हुए फैंस ने पूछा था कि ज्यादा अच्छे से किसने कैरी किया है.
4/6
![बप्पी लाहिड़ी के फैंस को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे असम्मानजनक बताया, जिनका निधन हो चुका है अब. जैसे ही अदा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, एक यूजर ने लिखा- पहले अपनी ऊंचाई को समझने की कोशिश करो, और फिर अपनी तुलना किसी और से करना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/2e74384798f49eaeb3f0c9c08091e9fb38597.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बप्पी लाहिड़ी के फैंस को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसे असम्मानजनक बताया, जिनका निधन हो चुका है अब. जैसे ही अदा खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, एक यूजर ने लिखा- पहले अपनी ऊंचाई को समझने की कोशिश करो, और फिर अपनी तुलना किसी और से करना.
5/6
![वहीं एक यूजर ने लिखा कि बंगाल का हर इंसान उनके एक गाने को तो अच्छे से जानता है लेकिन आपके बारे में पूछा जाए तो शायद ही कोई बता पाएगा. आपको मैं कम नहीं आंक रहा हूं बल्कि ये सच बता रहा हूं.इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अदा खान ने खराब टाइमिंग को ही जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि दो साल पहले साल 2020 में 28 मार्च को ये पोस्ट मेरे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. फेसबुक पेज पर मेरे कल अपलोड की गई. हमने पिछले हफ्ते दुर्भाग्य से बप्पी दा को खो दिया, जिससे पोस्ट खराब हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/b5e8c77b74e3740c9f70513e48f5063e051a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक यूजर ने लिखा कि बंगाल का हर इंसान उनके एक गाने को तो अच्छे से जानता है लेकिन आपके बारे में पूछा जाए तो शायद ही कोई बता पाएगा. आपको मैं कम नहीं आंक रहा हूं बल्कि ये सच बता रहा हूं.इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अदा खान ने खराब टाइमिंग को ही जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि दो साल पहले साल 2020 में 28 मार्च को ये पोस्ट मेरे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. फेसबुक पेज पर मेरे कल अपलोड की गई. हमने पिछले हफ्ते दुर्भाग्य से बप्पी दा को खो दिया, जिससे पोस्ट खराब हो गई.
6/6
![इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अदा खान ने खराब टाइमिंग को ही जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि दो साल पहले साल 2020 में 28 मार्च को ये पोस्ट मेरे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. फेसबुक पेज पर मेरे कल अपलोड की गई. हमने पिछले हफ्ते दुर्भाग्य से बप्पी दा को खो दिया, जिससे पोस्ट खराब हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/0e19c0934e0472fa473d0841b0c1af683b3cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए अदा खान ने खराब टाइमिंग को ही जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि दो साल पहले साल 2020 में 28 मार्च को ये पोस्ट मेरे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. फेसबुक पेज पर मेरे कल अपलोड की गई. हमने पिछले हफ्ते दुर्भाग्य से बप्पी दा को खो दिया, जिससे पोस्ट खराब हो गई.
Published at : 11 May 2022 01:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion