एक्सप्लोरर
'मुझे ड्रग्स दिया..न्यूड वीडियो बनाया और शोषण किया', जेल से बाहर आते आदिल खान ने खोले राखी सावंत के कई राज़
Adil Khan exposed Rakhi Sawant: राखी सावंत के पति आदिल खान 6 महीने बाद जेल से रिहा हो गए है. जेल से बाहर आते ही उन्होंने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए.आदिल ने कहा कि राखी ने उनकी न्यूड वीडियो बनाई है.
![Adil Khan exposed Rakhi Sawant: राखी सावंत के पति आदिल खान 6 महीने बाद जेल से रिहा हो गए है. जेल से बाहर आते ही उन्होंने राखी पर कई गंभीर आरोप लगाए.आदिल ने कहा कि राखी ने उनकी न्यूड वीडियो बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/d52fdc0cf89c1a8b5a7b4e6e707a81af1692616786357276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेल से बाहर आकर आदिल खान ने लगाए राखी सावंत पर गंभीर आरोप
1/7
![जेल से बाहर आते ही आदिल खान ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए है. आदिल ने कहा कि पिछले 6 महीने मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त था. मैंने बहुत कुछ झेला है. मेरे साथ मेरे परिवार ने भी काफी झेला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/fbd78306faafd25ae2abd3e9e61f0a0e3ba71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेल से बाहर आते ही आदिल खान ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए है. आदिल ने कहा कि पिछले 6 महीने मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त था. मैंने बहुत कुछ झेला है. मेरे साथ मेरे परिवार ने भी काफी झेला है.
2/7
![आदिल ने बताया कि, मैं उसके साथ शादी करके फंस गया था. शादी से पहले तो मैं राखी को जानता तक नहीं था, फिर जब उससे मुलाकात हुई तो मैं उसे पंसद करने लगा. मेरे सामने वो बहुत अच्छी बनकर दिखाती है. लेकिन हकीकत इसके परे थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/2984d4bee380de47fb1fc9140d8e0835cf265.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदिल ने बताया कि, मैं उसके साथ शादी करके फंस गया था. शादी से पहले तो मैं राखी को जानता तक नहीं था, फिर जब उससे मुलाकात हुई तो मैं उसे पंसद करने लगा. मेरे सामने वो बहुत अच्छी बनकर दिखाती है. लेकिन हकीकत इसके परे थी.
3/7
![आदिल ने कहा कि, जब राखी बिग बॉस मराठी में गई तो मुझे जानकारी जुटाने का मौका मिला. फिर एक दिन मैंने राखी का फोन चेक किया तो उसमें मैंने वो मैसेज देखे, जो उन्होंने अपने एक्स पति रितेश को भेजे थे. उन मैसेज में राखी ने लिखा था कि, मैंने आदिल से शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. उसी वक्त मुझे ये भी पता चला कि राखी ने कभी भी रितेश से तलाक लिया ही नहीं है. वो दोनों अभी भी लीगल तरीके से शादीशुदा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/37772ffe5eb1e142da05fcaa1a6e7addfccb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदिल ने कहा कि, जब राखी बिग बॉस मराठी में गई तो मुझे जानकारी जुटाने का मौका मिला. फिर एक दिन मैंने राखी का फोन चेक किया तो उसमें मैंने वो मैसेज देखे, जो उन्होंने अपने एक्स पति रितेश को भेजे थे. उन मैसेज में राखी ने लिखा था कि, मैंने आदिल से शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी है. उसी वक्त मुझे ये भी पता चला कि राखी ने कभी भी रितेश से तलाक लिया ही नहीं है. वो दोनों अभी भी लीगल तरीके से शादीशुदा है.
4/7
![आदिल ने ये भी कहा कि, जब मैंने राखी से पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो, तो उसने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. वो मेरा शोषण कर रही थी. मैं बहुत बुरा फंसा हुआ था. राखी ने सभी के सामने जो चीजें बोली थी वो सब झूठ है. मैंने उसे कभी इस्लाम कबूलने के लिए नहीं कहा था. उसके साथ रहते हुए मैंने बहुत कुछ झेला है. उसने खुद मुझसे कहा कि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम में लाइफ बिताना चाहती हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/d8ca38c394c247dad4cab0f0684d94cbd668a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदिल ने ये भी कहा कि, जब मैंने राखी से पूछा कि क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो, तो उसने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया. वो मेरा शोषण कर रही थी. मैं बहुत बुरा फंसा हुआ था. राखी ने सभी के सामने जो चीजें बोली थी वो सब झूठ है. मैंने उसे कभी इस्लाम कबूलने के लिए नहीं कहा था. उसके साथ रहते हुए मैंने बहुत कुछ झेला है. उसने खुद मुझसे कहा कि मैं ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़कर इस्लाम में लाइफ बिताना चाहती हूं.
5/7
![आदिल ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि, राखी सावंत मुझे 7 साल नहीं बल्कि 19 साल बड़ी हैं. मैंने उसे कई बार कहा कि झूठ मत बोलो राखी, लेकिन वो मेरी बात कभी भी नहीं सुनती थी. राखी ने कहा कि सलमान भाई ने मुझे फोन करके धमकाया तो मैंने शादी कबूल कि लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी जिंदगी में भी सलमान खान से बात नहीं की. उसने अपनी गंदगी और एंटरटेनमेंट में मुझे झूठा बना दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/cdfae481ebd656eee52e01e9623f30631793f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदिल ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि, राखी सावंत मुझे 7 साल नहीं बल्कि 19 साल बड़ी हैं. मैंने उसे कई बार कहा कि झूठ मत बोलो राखी, लेकिन वो मेरी बात कभी भी नहीं सुनती थी. राखी ने कहा कि सलमान भाई ने मुझे फोन करके धमकाया तो मैंने शादी कबूल कि लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी जिंदगी में भी सलमान खान से बात नहीं की. उसने अपनी गंदगी और एंटरटेनमेंट में मुझे झूठा बना दिया.
6/7
![इतना ही नहीं आदिल ने ये भी कहा कि, राखी ने मुझे ड्रग्स देकर मेरा न्यूड वीडियो बनाया था. उसने ये भी झूठ बोला था कि हमारा बेबी होने वाला था लेकिन वो गिर गया. लेकिन सच ये है कि वो तो मेडिकल इश्यू की वजह से कभी मां ही नहीं बन सकती. राखी एक ऐसा लड़की है जो अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों से पैसे लूटती थीं. साथ ही हर महीने एक-दो लाख रुपये का डोनेशन भी लेती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/250da55a652bf25880c918df6df11c3f5cfe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं आदिल ने ये भी कहा कि, राखी ने मुझे ड्रग्स देकर मेरा न्यूड वीडियो बनाया था. उसने ये भी झूठ बोला था कि हमारा बेबी होने वाला था लेकिन वो गिर गया. लेकिन सच ये है कि वो तो मेडिकल इश्यू की वजह से कभी मां ही नहीं बन सकती. राखी एक ऐसा लड़की है जो अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों से पैसे लूटती थीं. साथ ही हर महीने एक-दो लाख रुपये का डोनेशन भी लेती थीं.
7/7
![आदिल ने ये भी कहा कि उनका मुझपर कोई कर्ज नहीं है. बल्कि मेरे ही पैसे उनपर बनते हैं, तो वो हिसाब करके देख ले कि उन्हें मुझे वापस कब देगी. आदिल ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा है कि वो अब बहुत जल्द राखी की पूरी सच्चाई सबके सामने लाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/82a38f642af51d872e8838f38e6e88472dc55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आदिल ने ये भी कहा कि उनका मुझपर कोई कर्ज नहीं है. बल्कि मेरे ही पैसे उनपर बनते हैं, तो वो हिसाब करके देख ले कि उन्हें मुझे वापस कब देगी. आदिल ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा है कि वो अब बहुत जल्द राखी की पूरी सच्चाई सबके सामने लाएंगे.
Published at : 21 Aug 2023 04:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)