सिर्फ दीपिका चिखलिया-कृति सेनन नहीं ये एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं 'सीता', आपको नहीं याद होगा इनका चेहरा!
दीपिका चिखलिया – इस लिस्ट का सबसे पहले नाम टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो ‘रामायण’ में नजर आने वाली दीपिका चिखलिया का है. जिन्होंने इस रोल से वो फेम हासिल किया था. जहां पहुंचना अब शायद किसी के बस की बात नहीं है. इस शो के बाद दर्शक सच में दीपिका को भगवान की तरह पूजने लगे थे और उनसे आशीर्वाद लेने के लिए लाइन में लगे रहते थे. आज भी उन्हें टीवी की सीता के नाम से जाना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मृति ईरानी - रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' के बाद बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने मिलकर भी एक 'रामायण' सीरियल बनाया था. जिसमें सीता के रोल में अभिनेत्री और राजनेता स्मृति ईरानी दिखाई दी थीं. हालांकि ये शो रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' जितना कामयाब नहीं हो पाया था.
देबिना बनर्जी - साल 2008 में टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर द्वारा बनाई गई 'रामायण' में सीता का किरदार निभाया था. ये शो एनडीटीवी इमेजिन पर टेलीकास्ट होता था. जो काफी हिट रहा था. साथ ही देबिना को इस रोल में खूब पसंद किया गया था.
नेहा सरगम - 2012 में सागर आर्ट्स द्वारा बनाई गई ‘रामायण’ में सीता का रोल नेहा सरगम ने निभाया था. शो में नेहा का रोल तो काफी पसंद किया गया. लेकिन शो ज्यादा वक्त तक दर्शकों का फेवरेट नहीं रह सका.
रुबीना दिलैक - मोहित रैना स्टारर टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में भी एक ट्रैक ‘रामायण’ का दिखाया गया था. इस दौरान सीता का रोल रुबीना दिलैक ने निभाया खा. फैंस ने उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया था.
मदिराक्षी मुंडले - साल 2015 में आया सीरियल 'सिया के राम' में एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले ने माता सीता का रोल अदा किया था. इस शो में आशीष शर्मा ने भगवान श्री राम बने थे. इस शो को भी दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -