Adipurusha ही नहीं Dharmendra की इस सुपरहिट फिल्म के गाने पर भी जमकर हुआ था बवाल, मेकर्स ने लाइन बदलकर किया था रिलीज
दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘धरम वीर’ की. जिसमें धर्मेंद्र के अलावा जितेंद्र, जीनत अमान, नीतू सिंह और प्राण जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म को दर्शकों ने यूं तो काफी पसंद किया था लेकिन फिल्म के एक गाने को लेकर काफी बवाल मचा इस गाने को लेकर महिला संगठनों ने काफी विरोध जताया था. वो गाना है फिल्म का टाइटल ट्रेक ‘सात अजूबे इस दुनिया में’ है.
इस गाने को फेमस गीतकार आनंद बख्शी ने लिखा था और गाने के दूसरे अंतरे में उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया था कि वो बोल महिला संगठनों का बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी.
दरअसल दूसरे अंतरे में उन्होंने ‘ये लड़की है या रेशम की डोर है. कितना गुस्सा है, कितनी मुंह जोर है. ढीला छोड़ न देना हंसके, रखना दोस्त लगाम में कसके. मुश्किल से काबू में आए लड़की हो या घोड़ी…’ बोल लिखे थे.
लड़कियों को लेकर लिखे गए ऐसे बोल महिलाओं को अपमानजनक लगे थे. इसलिए ही इसका विरोध किया गया था. इस विरोध को देखते हुए मनमोहन के साथ धर्मेंद्र भी काफी घबरा गए थे.
फिर बवाल को रोकने के लिए डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने आनंद बक्शी से इसकी वो लाइन बदलवा दी औऱ गाने को फिर से रिलीज किया गया. बता दें कि ये गाना इतना सुपरहिट हुआ था कि आज भी फैंस की जुबां पर रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -