एक्सप्लोरर
छोटी सी उम्र में दुल्हन बनी थीं राजघराने की ये हसीना, फिर कुछ ही सालों में हो गया तलाक, अब इस एक्टर संग रचाई दूसरी शादी
Guess Who: आज हम आपको एक ऐसी हसीना से रूबरू करवाएंगे. जो रियल लाइफ प्रिंसेस हैं. उनकी शादी महज 21 साल की उम्र में ही हो गई थी. क्या आपने इन्हें पहचाना ?
![Guess Who: आज हम आपको एक ऐसी हसीना से रूबरू करवाएंगे. जो रियल लाइफ प्रिंसेस हैं. उनकी शादी महज 21 साल की उम्र में ही हो गई थी. क्या आपने इन्हें पहचाना ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/57697898f0af40ae84f37f4e2f683f9a1730027151931276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा की खूबसूरत हसीना अदिति राव हैदरी की. जो हैदराबाद के एक शाही परिवार से है. एक्ट्रेस कल यानि 28 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. ऐसे में हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं.
1/7
![अदिति राव हैदरी का नाम अभिनेत्रियों में शुमार हैं. जो अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीतती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्टर सिद्धार्थ से शादी की है. इन दिनों कपल अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/befd39702edbc90ff76533c113661a37518f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदिति राव हैदरी का नाम अभिनेत्रियों में शुमार हैं. जो अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीतती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक्टर सिद्धार्थ से शादी की है. इन दिनों कपल अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहा है.
2/7
![अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर साल 1986 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था.बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि एक्ट्रेस के परदादा अकबर हैदरी साल 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/16a09f96df806fea90b085ba2ecd3bd83113a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर साल 1986 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था.बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि एक्ट्रेस के परदादा अकबर हैदरी साल 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
3/7
![वहीं एक्ट्रेस के चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी असम के पूर्व राज्यपाल थे. एक्ट्रेस के पिता एहसान हैदरी है और मां विद्या राव हैं. जो गुजरे जमाने की ठुमरी और दादरा की फेमस गायिका रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/ca5fee80e10ff87482f6904cd4736e781c5b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक्ट्रेस के चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी असम के पूर्व राज्यपाल थे. एक्ट्रेस के पिता एहसान हैदरी है और मां विद्या राव हैं. जो गुजरे जमाने की ठुमरी और दादरा की फेमस गायिका रही हैं.
4/7
![आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर चुकी थी. एक्ट्रेस की पहली शादी महज 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से हुई. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/0f8d5a24efc2a2287757082bb440fa9b5bebc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर चुकी थी. एक्ट्रेस की पहली शादी महज 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से हुई. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया.
5/7
![इसके बाद साल 2013 में अदिति राव और सत्यदीप मिश्रा का तलाक हो गया. अब एक्ट्रेस ने कुछ ही वक्त पहले एक्टर सिद्धार्थ संग दूसरी शादी रचाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/425f176f6a2906093969585b45cdf11d8649c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद साल 2013 में अदिति राव और सत्यदीप मिश्रा का तलाक हो गया. अब एक्ट्रेस ने कुछ ही वक्त पहले एक्टर सिद्धार्थ संग दूसरी शादी रचाई है.
6/7
![बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से साल 2006 में अपना करियर शुरू किया था. पहली बार हिंदी सिनेमा में वो 'दिल्ली 6' में नजर आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/ca735b764bfcaa538b797492c3bce4a686d54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें एक्ट्रेस के करियर की तो मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से साल 2006 में अपना करियर शुरू किया था. पहली बार हिंदी सिनेमा में वो 'दिल्ली 6' में नजर आई थी.
7/7
![इसके बाद उन्होंने 'मर्डर 3’, ‘रॉकस्टार’, ‘फितूर’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/27/077436e2978ac5569da25389cc8aa90ad78da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद उन्होंने 'मर्डर 3’, ‘रॉकस्टार’, ‘फितूर’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था.
Published at : 27 Oct 2024 04:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)