एक्सप्लोरर
Award Event: साड़ी में दिखा अदिति राव हैदरी का देसी लुक, पर्पल ड्रेस में ग्लैमरस लगीं अवनीत कौर, देखें तस्वीरें
Celebs At Award Event: मुंबई की शाम कल फिल्मी सितारों के नाम रही जहां एक इवेंट में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने शिरकत की. एक अवॉर्ड इवेंट में पहुंचीं हसीनाओं का लुक देखने लायक रहा.

अदिती राव हैदरी, काजोल से लेकर हिना खान और अवनीत कौर तक बीती रात हुए एक अवॉर्ड इवेंट का हिस्सा बनीं. इस दौरान सभी अदाकाराओं का लुक कमाल का रहा. कोई देसी लुक में नजर आया को किसी ने अपना ग्लैमरस अवतार फ्लॉन्ट किया.
1/10

'हीरामंडी' एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अवॉर्ड इवेंट में पर्पल कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंचीं. इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
2/10

कानों में गोल्डन झुमके, हाथों में मैचिंग चूड़ियां और माथे पर बिंदी सजाए वे बेहद हसीन दिख रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों की सिंपल ब्रेड बनाई हुई थी जिसमें वे काफी प्यारी लग रही थीं.
3/10

ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स बॉडीकॉन में काजोल बेहद स्टनिंग दिख रही थीं. कर्ली हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
4/10

पर्पल कलर के बॉडीकॉन में अवनीत कौर कहर ढा रही थीं. लॉन्ग गोल्डन ईयररिंग्स उनके लुक को और ज्यादा स्टनिंग बना रहे थे.
5/10

गोल्डन कलर के इस स्लीव्लेस बॉडीकॉन आउटफिट में एली अवराम भी काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
6/10

हिना खान भी इस इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान वे ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बूट्स पेयर किए थे. खास बात ये थी कि इस दौरान एक्ट्रेस का नया शॉर्ट हेयर लुक देखने को मिला.
7/10

राजकुमार राव अपनी वाइफ पत्रलेखा के साथ पहुंचे. ग्रे सूट में जहां एक्टर जच रहे थे तो वहीं ब्लैक ड्रेस में पत्रलेखा काफी प्यारी दिख रही थीं.
8/10

रेड ड्रेस में प्रियामणि का भी ग्लैमरस अवतार दिखाई दिया. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स और हैंडबैग कैरी किया था.
9/10

ग्रीन कलर की साड़ी पहन दिव्या दत्ता भी इवेंट में पहुंचीं. हाथों में पोटली बैग लिए एक्ट्रेस ने खूब पोज दिए.
10/10

एक्ट्रेसेस के अलावा एक्टर्स भी अवॉर्ड नाइट में खूब जचे. अनुपम खेर का इस दौरान ऑल ब्लैक लुक देखने को मिला. वहीं सनी कौशल और जयदीप अहलावत भी फॉर्मल सूट पहने नजर आए.
Published at : 23 Mar 2025 06:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
छत्तीसगढ़
टेलीविजन
Advertisement
