फिल्मों में काम ठप…लेकिन लाइफ है लग्जरी, जानिए कहां से मोटी कमाई करता है 90s का ये एक्टर?
दरअसल हम बात कर रहे हैं आफताब शिवदसानी की, जिनको बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी एक्टर के तौर पर ज्यादा पहचाना जाता है. हालांकि एक हीरो के तौर पर फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आफताब ने काफी फिल्में की हैं. लेकिन सोलो किरदार में वो कभी ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर सके. हालांकि हंगामा, ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने एक खास दर्शक वर्ग को अपना दीवाना भी बनाया. फिल्मी करियर की धीमी रफ्तार के बावजूद इस स्टार की लाइफ लग्जरी है. आज आपको आफताब शिवदसानी के बारे में कुछ अनसुनी अनकही बातें बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआफताब शिवदसानी ने महज नौ साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. आफताब पहली बार अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दिए थे.
मिस्टर इंडिया के बाद आफताब बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाते दिखाई दिए थे. इसके अलावा उन्होंने चालबाज और इंसानियत जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
साल 1999 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म मस्त के जरिए आफताब शिवदसानी ने बॉलीवुड में बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था और उर्मिला मांतोड़कर के साथ आफताब की एक्टिंग को भी सराहा गया था.
इसके बाद आफताब धीरे धीरे सोलो किरदार में कम दिखाई देने लगे और सिर्फ मल्टीस्टारर फिल्मों तक ही सीमित हो गए. उन्होंने मस्ती, आवारा पागल दीवाना, हंगामा जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोहा.
आफताब के पास मुंबई में अपना आलीशान अपार्टमेंट है, साथ ही उनके पास ऑडी, बीएमडब्लू जैसी कई मंहगी गाड़ियां भी हैं.
आफताब का एक्टिंग करियर फ्लॉप है लेकिन वो अपने प्रोडक्शन हाउस, इवेंट्स कंपनी के जरिए हर साल करीब तीन से चार करोड़ रुपये कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब पचास करोड़ रुपये से ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -