फ्लॉप फिल्मों के बाद इन स्टार्स का हुआ नुकसान, किसी ने घटाई फीस तो किसी को बड़े बजट की फिल्मों से धोना पड़ा हाथ
टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन ने 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद अपनी फीस कम कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद कपूर की हाल ही में फिल्म 'ब्लडी डैडी' रिलीज हुई है. पिछली 2 फिल्में ओटीटी पर रिलीज के बाद मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रूज की फिल्म के लिए अपनी फीस कम की है. खबरों के अनुसार 35 करोड़ तक फीस चार्ज करने वाले शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए ही फीस चार्ज की है.
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. जिसके बाद वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' और ओटीटी सीरीज सिटाडेट के लिए अपनी फीस में कटौती की है.
अक्षय कुमार की फिल्में कुछ समय से लगातर बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. ऐसे में खबरें हैं कि सेल्फी के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने भी अपनी फीस कम की है.
कार्तिक आर्यन वैसे तो बड़े पर्दे पर कमाल दिखा रहे हैं, लेकिन उनकी फिल्म 'शहजादा' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद कार्तिक ने अपनी फीस कम की है.
फैंल के दिलों पर राज करने वाले रणवीर सिंह पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. हालांकि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म सर्कस भी बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई थी. जिसके बाद रणवीर ने भी अपनी फीस कम की है.
आयुष्मान खुराना वैसे तो लीग से हटके बनने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी फिल्म 'अनेक' ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. ऐसे में एक्टर को अपनी फीस कम करनी पड़ी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -