Laal Singh Chaddha पिटी तो क्या हुआ! बॉक्स ऑफिस की बाज़ी पलट सकती हैं ये आने वाली फिल्में
Bollywood Upcoming Films: साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस साल रिलीज हुई ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) और आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. बहरहाल, इस साल बॉलीवुड की और भी कई फिल्में आने वाली हैं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली फिल्म है रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra). इसका ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था और ऐसा माना जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती हैं. हालांकि हाल ही में फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड भी चला था. ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
अगली फिल्म है ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha), जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी हैं. इस फिल्म से भी बॉलीवुड को काफी उम्मीदें है. ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म ने भी बायकॉट का सामना किया है.
साल के शुरूआत से लेकर अब तक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. उनकी अगली फिल्म है ‘राम सेतु’ (Ram Setu), जो 24 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.
वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म भेड़िया (Bhediya) भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई कर सकती है. ये फिल्म 25 नंबवर को आने वाली है.
साल 2018 में आई फिल्म ‘सिम्बा’ के हिट होने के बाद रोहित शेट्टी अब रणवीर सिंह के साथ ‘सर्कस’ (Cirkus) नाम की फिल्म ला रहे हैं, जो क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
उसी दिन टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘गणपथ’ (Ganpath) भी आने वाली है. टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसे देख लगता है कि टाइगर कुछ नया लेकर आने वाला है. गौरतलब है कि उनकी पिछली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ फ्लॉप रही थी.
इस लिस्ट में आखिरी नाम है सलमान खान (Salman Khan) की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) का. भाईजान के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जिस कारण से माना जा रहा है कि ये फिल्म भी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -