3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम
![3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम 3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/ce6cddb66065a5175e983389197341a097b1f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अहाना कुमरा हैं. अहाना ने बॉलीवुड में आने से पहले कई थिएटर और एड किए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम 3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/51aa3e8f8aaa34dd51043d5f0cc54d8daf978.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
साइकलॉजिकल थ्रिलर टीवी सीरीज युद्ध में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के बाद अहाना कुमरा सुर्खियों में आईं थीं. जहां बिग बी ने युधिष्ठिर सिकरवार की भूमिका निभाई, वहीं अहाना ने उनकी बेटी तरूणी सिकरवार की भूमिका निभाई थी.
![3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम 3 साल से खाली बैठी है ये एक्ट्रेस, नहीं मिल रहे रोल, अब बिल भरने के लिए करना पड़ा रहा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/d3975eb11d538862fa53cf4f49acaafb67e2b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज और फिल्मों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं. हालांकि, उनकी आखिरी फिल्म सलाम वेंकी थी. इस फिल्म में अहाना ने काजोल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. साला 2022 से अहाना खाली बैठी हैं और उन्हें कोई अच्छा ऑफर नहीं मिला है.
वहीं हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, अहाना ने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. अहाना ने खुलासा किया, मुझे अब शो ऑफर नहीं किए जा रहे हैं. मुझे तीन साल से ज्यादा समय से कोई ऑफर नहीं मिला है. कोई भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं कर रहा है. मैं ओटीटी पर बहुत काम करती थी लेकिन इतने सालों से कोई काम नहीं किया है.
अहाना ने आगे कहा, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं.मेकर्स किसी बड़े स्टार या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहेंगे जो कम फीस लेगा. मैं सिनेमा के ऑल्टरनेट फॉर्म्स पर विचार कर रही हूं क्योंकि मुझे अपनी किचन चलानी है. मैं लाइफ में कुछ और करने पर ध्यान दे रही हूं.
अहाना ने आगे कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैं बहुत लंबे समय से 'अच्छे अभिनेता' का टैग लेकर चल रही हूं, अब मेरा काम खत्म हो गया है, अगर आप अच्छे अभिनेता हैं तो कोई भी आपको काम नहीं देता है और अगर मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है तो मुझे यह टैग नहीं चाहिए. मुझे अपने बिल्स की पेमेंट करनी होती है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने अब अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है और अपने बैनर तले थिएटर और ओटीटी प्रोजेक्ट बनाना चाहती हैं.इसी को लेकर कुमरा ने कहा, मुझे अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस मिल गया है, मैं अब उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे लिए आगे बढ़ने का यही रास्ता है, अगर मुझे कुछ ऑफर मिलेगा तो मैं करूंगी. लेकिन मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं. यह थोड़ी मुश्किल सिचुएशन है क्योंकि मार्केट वास्तव में खराब है. मैं जानती हूं कि लोग सहजता से नहीं कहेंगे, 'नहीं, नहीं, हम आपको चाहते हैं. आजकल हर कोई आसानी से बदला जा सकता है, ये फिश मार्केट जैसा बन गया है.
वहीं अहाना कुमरा ने ये भी कहा कि वह सिनेमा के लिए अपने जुनून को कभी नहीं छोड़ेंगी. वह अभिनय के ऑफर्स का इंतजार नहीं करेंगी और अच्छे कंटेंट की मेकिंग पर ज्यादा फोकस करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -