एक्सप्लोरर
Aishwarya Rai -Jaya Bachchan: बहू ऐश्वर्या के साथ कैसे हैं जया बच्चन के रिश्ते? इन तस्वीरों में दिखी सास-बहू के रिलेशन की सच्चाई
Aishwarya Rai -Jaya Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन बी-टाउन की फेमस सास-बहू की जोड़ी में से एक है. दोनों एक-दूसरे के साथ बड़ा ही खास बॉन्ड शेयर करती हैं. देखिए इनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें.....
![Aishwarya Rai -Jaya Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन बी-टाउन की फेमस सास-बहू की जोड़ी में से एक है. दोनों एक-दूसरे के साथ बड़ा ही खास बॉन्ड शेयर करती हैं. देखिए इनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/e400f8f6b945990412f0d2bd754439e81669208514108276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देखिए ऐश्वर्या राय और जया बच्चन की अनदेखी तस्वीरें
1/6
![कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि, ऐश्वर्या और जया बच्चन के रिश्ते में काफी खटास है. लेकिन ऐश्वर्या ने इस बात को हर बार झूठा साबित किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/7099461d6f39601ad0ca21d8d461cd8fc4d70.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि, ऐश्वर्या और जया बच्चन के रिश्ते में काफी खटास है. लेकिन ऐश्वर्या ने इस बात को हर बार झूठा साबित किया है.
2/6
![एक्ट्रेस कई बार अवॉर्ड फंक्शन और पार्टियों में अपनी सास के साथ स्पॉट की जाती हैं. साथ ही वो उनका काफी ख्याल भी रखती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/0e7c7d7ad5a37b9cc582f999420cdc358c25b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस कई बार अवॉर्ड फंक्शन और पार्टियों में अपनी सास के साथ स्पॉट की जाती हैं. साथ ही वो उनका काफी ख्याल भी रखती हैं.
3/6
![ये तस्वीर तब की है जब ऐश्वर्या को फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए अवॉर्ड मिला था. इस इवेंट में ऐश पूरे टाइम अपनी सास के साथ ही रही थीं और एक बार उनके कंधे पर सिर रखे भी दिखाई दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/b97d0a2b9299f1bac112c70e75419b29dc201.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर तब की है जब ऐश्वर्या को फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए अवॉर्ड मिला था. इस इवेंट में ऐश पूरे टाइम अपनी सास के साथ ही रही थीं और एक बार उनके कंधे पर सिर रखे भी दिखाई दी थी.
4/6
![वहीं जया भी कई बार अच्छी सास का फर्ज निभा चुकी हैं. एक बार उन्होंने मीडिया को सिर्फ इस बात पर फटकार लगा दी कि उन्होंने ऐश्वर्या को ऐश कह दिया था. जया ने कहा कि, 'ऐश क्या होता है? क्या वह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड है?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/8f180423c29cdc6e4c94e71f18d7c7df4ad2b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं जया भी कई बार अच्छी सास का फर्ज निभा चुकी हैं. एक बार उन्होंने मीडिया को सिर्फ इस बात पर फटकार लगा दी कि उन्होंने ऐश्वर्या को ऐश कह दिया था. जया ने कहा कि, 'ऐश क्या होता है? क्या वह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड है?'
5/6
![इसके अलावा जया ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि, 'कई बार मैं ऐश्वर्या से इसका जिक्र करती हूं और मैं आराध्या से कहती हूं कि वह बहुत लकी है क्योंकि उसकी देखभाल करने के लिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/4346b51845f9ef790ba140ef3f68ecc90a0ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा जया ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि, 'कई बार मैं ऐश्वर्या से इसका जिक्र करती हूं और मैं आराध्या से कहती हूं कि वह बहुत लकी है क्योंकि उसकी देखभाल करने के लिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या है.'
6/6
![इसके अलावा ये तस्वीर भी इस बात का सबूत है कि ऐश्वर्या अपनी सास को बेहद प्यार करती हैं. तस्वीर साल 2011 की जब दूर्गा पूजा के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी सास की साड़ी पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/2b2ea27c7e249b54fb3d19c67ed6ff68178fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा ये तस्वीर भी इस बात का सबूत है कि ऐश्वर्या अपनी सास को बेहद प्यार करती हैं. तस्वीर साल 2011 की जब दूर्गा पूजा के दौरान ऐश्वर्या ने अपनी सास की साड़ी पहनी थी.
Published at : 23 Nov 2022 08:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)