जब बच्चन खानदान की 'बहू' कहे जाने पर ऐश्वर्या ने जताया था ऐतराज, कहा था- मेरा नाम ....'
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. वहीं एक बार एक्ट्रेस बने बच्चन बहू का टैग मिलने पर अपना रिएक्शन दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल साल 2008 में एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, ऐश्वर्या से बच्चन फैमिली की बहू कहे जाने पर उनकी राय पूछी गई थी.
उनसे पूछा गया था कि क्या कभी ‘बच्चन’ सरनेम की वजह से उनकी खुद की पहचान पर कोई असर हुआ है.
इस पर अभिनेत्री ने कहा था, “ये सवाल मेरी लाइफ में थोड़ा ज्यादां खींचा गया हैं. यहां तक कि ये सभी शब्द ग्लेरियस रीडिंग के लिए हैं. यह इसे 'बच्चन बहू' की तुलना में थोड़ा ज्यादा ड्रामैटिक बनाता है. मैं सिर्फ एक आम लड़की हूं. मैं ऐश्वर्या राय हूं जिसने अभिषेक बच्चन से शादी की. तो, मेरा नाम वही है.”
ऐश्वर्या ने आगे कहा था, “ये सब परसेप्शन है और मुझे लगता है कि यह इस फैक्ट के कारण टॉक जनरेट करता है कि इस परिवार के सदस्य निश्चित रूप से लोगों की नजरों में रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि सरनेम की रेलिवेंस इसी से है. परिवार के लोगों ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पहचान हासिल की है और वे इसके हकदार भी हैं, इसलिए नाम को उसका प्लेस दिया गया है और लोग इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और यही एक परिवार की फंक्शनिंग है. लेकिन हम एक परिवार हैं. अभिषेक और मैं एक-दूसरे से प्यार करते थे और हमें अपने माता-पिता का आशीर्वाद मिला और हमने शादी कर ली. हम कोई बयान देना नहीं चाह रहे थे.”
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की एक बेटी आराध्या है. फिलहाल ऐश्वर्या के बच्चन फैमिली से मनमुटाव की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग अलग रह रही हैं और उनकी बच्चन फैमिली से कोई बातचीत नहीं है.
बता दें कि कई मौकों पर ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच अनबन के हिंट मिले हैं. हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी ऐश्वर्या बच्चन फैमिली संग नहीं बल्कि बेटी संग पहुंची थीं. इस दौरान ऐश्वर्या ने अपने ससुराल वालों संग तस्वीरें भी क्लिक नहीं कराई थीं. जिसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक के रूमर्स और तेज हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -