एक्सप्लोरर
Aishwarya Rai से लेकर प्रियंका चोपडा तक, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगाया था ग्लैमर का तड़का
Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो गया है. इसी के साथ चलिए जानते हैं इस इवेंट में बॉलीवुड की किन-किन एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया है.
![Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो गया है. इसी के साथ चलिए जानते हैं इस इवेंट में बॉलीवुड की किन-किन एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/4edb86df7ce6c13d3a532b9c95fa80691684138629260209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड दिवाज के डेब्यू लुक
1/6
![ऐश्वर्या राय यकीन कान्स की क्वीन हैं. वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने शानदार रेड कार्पेट आउटिंग के साथ साल-दर-साल हमें अपने गॉर्जियस चौंकाती रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2002 में कान्स में डेब्यू किया था. उस दौरान वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ के लिए येलो कलर की नीता लुल्ला साड़ी पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर चली थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/8d29bd04f4bd70e73b4256bd109e00a64a9b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या राय यकीन कान्स की क्वीन हैं. वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने शानदार रेड कार्पेट आउटिंग के साथ साल-दर-साल हमें अपने गॉर्जियस चौंकाती रही हैं. एक्ट्रेस ने साल 2002 में कान्स में डेब्यू किया था. उस दौरान वह अपनी सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ के लिए येलो कलर की नीता लुल्ला साड़ी पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर चली थीं.
2/6
![ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रॉकेटमैन की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने रॉबर्टो कैवल्ली का स्ट्रैपलेस ब्लैक और रेड गाउन पहना था. ड्रेस में थाई-हाई स्लिट थी. पीसी ने अपने कान्स डेब्यू से काफी लाइमलाइट बटोरी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/8a9d1c0d5a62133e247f3b9204bf49c38bee4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा साल 2019 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रॉकेटमैन की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने रॉबर्टो कैवल्ली का स्ट्रैपलेस ब्लैक और रेड गाउन पहना था. ड्रेस में थाई-हाई स्लिट थी. पीसी ने अपने कान्स डेब्यू से काफी लाइमलाइट बटोरी थी.
3/6
![सोनम कपूर ने साल 2022 में अपने कान्स डेब्यू पर काफी इम्प्रेस किया था. उन्होंने व्हाइट कलर में एक जीन पॉल गॉल्टियर गाउन कैरी किया था और उन्हें फैशन क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. सोनम तभी से कान के रेड कार्पेट पर छाई हुई हैं और हर बीतते साल के साथ यह और भी बेहतर होता जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/6400c42ef52d434b319dc63772f41674999e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर ने साल 2022 में अपने कान्स डेब्यू पर काफी इम्प्रेस किया था. उन्होंने व्हाइट कलर में एक जीन पॉल गॉल्टियर गाउन कैरी किया था और उन्हें फैशन क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. सोनम तभी से कान के रेड कार्पेट पर छाई हुई हैं और हर बीतते साल के साथ यह और भी बेहतर होता जा रहा है.
4/6
![2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने जूरी के रूप में कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. इस दौरान ऐसा लगा था जैसे वे सब्यसाची को प्रमोट करने के लिए आई हैं, क्योंकि उन्होंने रेड कार्पेट पर केवल इसी डिजाइनर के आउटफिट पहने थे. एक्ट्रेस को उनके कान्स स्टाइल के लिए काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद सब्यसाची के साथ उनकी बड़ी अनबन हो गई था. झगड़ा इतना बड़ा था कि उन्होंने आज तक सब्यसाची के कपड़े नहीं पहने हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/07c805138905fa6be583ecc0a2f42b440ad2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने जूरी के रूप में कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. इस दौरान ऐसा लगा था जैसे वे सब्यसाची को प्रमोट करने के लिए आई हैं, क्योंकि उन्होंने रेड कार्पेट पर केवल इसी डिजाइनर के आउटफिट पहने थे. एक्ट्रेस को उनके कान्स स्टाइल के लिए काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद सब्यसाची के साथ उनकी बड़ी अनबन हो गई था. झगड़ा इतना बड़ा था कि उन्होंने आज तक सब्यसाची के कपड़े नहीं पहने हैं.
5/6
![दीपिका पादुकोण ने साल 2010 में कान्स डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान रेड कार्पेट पर साड़ी में पोज दिए थे. उस दौरान दीपिका का स्टाइअल ज्यादा लाइमलाइट नहीं बटोर पाया लेकिन उन्होंने साल दर साल अपने लुक को इम्प्रेसिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/0940f906cbd2f36df2641a8b075dc63836685.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण ने साल 2010 में कान्स डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान रेड कार्पेट पर साड़ी में पोज दिए थे. उस दौरान दीपिका का स्टाइअल ज्यादा लाइमलाइट नहीं बटोर पाया लेकिन उन्होंने साल दर साल अपने लुक को इम्प्रेसिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
6/6
![जिस एक्ट्रेस ने हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई है वो मल्लिका शेरावत हैं. उन्होंने 2005 में कान्स में डेब्यू किया था और वे काफी सुर्खियों में भी रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/ffdbe8c2400d8cd9b2baa47ae28c64c062de6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस एक्ट्रेस ने हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रेजेंस दर्ज कराई है वो मल्लिका शेरावत हैं. उन्होंने 2005 में कान्स में डेब्यू किया था और वे काफी सुर्खियों में भी रही थीं.
Published at : 15 May 2023 03:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)