Aishwarya Rai से Sonakshi Sinha तक Bollywood के वो सेलेब्स जिन्होंने बताया Body Shaming करने वालों को कैसे सिखाया जाता है पाठ
बॉलीवुड के सेलेब्स हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वो क्या करते हैं, क्या पहनते हैं, कैसे दिख रहे हैं. फैंस उनकी हर बात नोटिस करते हैं. ऐसे में कई बार इन सेलिब्रिटीज़ को बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. शायद लोगों को ये करने में मजा आता है या वो सोच ही नहीं पाते कि वो कितना गलत कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग अब एक सीरियस इश्यू बन गया है. कई बार ये इतनी बढ़ जाती है कि सामने वाले पर इसका बुरा असर भी हो सकता है. लोग अक्सर ये सोचते हैं कि स्टार्स हैं तो इनका अच्छा दिखना जरूरी हैं. लेकिन ऐसा हर बार नहीं हो सकता. तो अब हम कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉडी शेमिंग करने वालों को सलीके से सबक सिखाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को अक्सर उनके वजन और ड्रेसिंग स्टाइल के ट्रोल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि वो बॉडी शेमिंग से कैसे डील करती हैं तो इस पर विद्या ने कहा कि मैंने खुद से प्यार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोग भी मुझे प्यार करने लगे, उन्हें समझ आ गया कि मेरा शरीर ही एक ऐसी चीज है जिसने मुझे जिन्दा रखा हुआ है. जिस दिन इस शरीर ने काम करना बंद कर दिया उस दिन मैं कहीं नहीं जा पाऊंगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने स्पॉट ब्वॉय से बात करते हुए कहा कि, मुझे समझ नहीं आता कि लोगों के पास किसी को नीचा दिखाने के लिए इतना टाइम हैं और उन्हें इसमें खुशी कैसे मिल जाती है. मुझे लगता है कि उन्हें खुद की मदद की जरुरत हैं आप सिर्फ इतना कर सकते हैं कि उन्हें वहीं छोड़ दें
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है. एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने ऐसे ही लोगों को जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी को इस बात से परेशानी है कि मैं मेरा शरीर कितना बड़ा दिखता है, तो मैं अपने हाथ तो नहीं काट सकता. कोई नहीं जानता है कि मैं अपनी जिन्दगी में कैसे हेल्थ इश्यू या पर्सनल लाइफ से गुजर रहा हूं, हो सकता है कि मैं उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखता लेकिन ये मुझ पर तब तक असर नही करता जब तक इससे मेरे काम पर असर नहीं होता
मां बनने के बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया को ट्रोलर्स ने उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद नेहा धूपिया ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और न ही उन्हें किसी को सफाई देने की जरुरत हैं. उन्होंने कहा कि मैं ये कहना चाहती हूं कि सिर्फ सेलिब्रिटी ही नहीं, किसी की भी बॉडी शेमिंग करना गलत है.
दबंग हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा को भी कई बार उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, अपनी बॉडी शेमिंग पर बोलते हुए सोनाक्षूी ने एक बार कहा था कि, मुझे काफी लंबे समय से मेरे वजन के लिए ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मुझे लगता कि मैं इस सब से कहीं ज्यादा बड़ी हूं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -