एक्सप्लोरर
Bollywood के इन स्टार्स ने अपनी Blue Eyes से फैंस को लिया Hypnotize. लोगों के सिर चढ़कर बोला इनकी रंगीन आंखों का जादू

स्टार्स की आंखों का कलर
1/11

बॉलीवुड में 'कत्थई आंखों वाली लड़की' हो या फिल 'ब्लू आईज' अपने फैंस को ये हमेशा ही 'हिप्लोटाइज' करती आईं हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी रंगीन आंखों का जादू इंडस्ट्री पर चलाया है. आज हम कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बात करेंगे.
2/11

हिन्दी सिनेमा की पहली सुपर स्टार एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी ने हमेशा ही अपनी आंखों के कलर से फैंस को कंफ्यूज़ किया है. कई बार उनकी आंखे ब्लू दिखती हैं तो कई बार इनका कलर कत्थई दिखता है. फैंस का कहना है कि श्री देवी की आंखे हल्के ग्रीन कलर की है. श्रीदेवी की आंखों का कलर भले ही कुछ हो लेकिन उन्होंने सालों तक अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाया.
3/11

अभिनेता शाइनी अहूजा ने फिल्म गैंगस्टर में दिखाई दिए थे. उनकी आंखों का कलर हल्का भूरा ग्रीन हैं.
4/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आंखो कलर कत्थई हैं. उनकी आंखे अक्सर कंजी दिखाई देती हैं.
5/11

अभिनेत्री ऐश्वर्या की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल की आंखों का कलर भी उनसे मैच करती है. स्नेहा की आंखों का कलर ब्लू है.
6/11

अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों अपने बच्चों और परिवार के साथ खुशहाल जिन्दगी गुजार रही है. आंखों की बात करें तो उनकी आंखों का कलर भी ब्लू-ग्रीन हैं, जो किसी को भी मदहोश कर सकता है.
7/11

अपनी जबर्दस्त फिटनेस के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ की आंखों का कलर हल्के भूरे रंग का है. टाइगर अभी तक किसी फिल्म में काली आंखों के साथ नहीं आएं हैं.
8/11

रंगीन आंखों के मामले में कपूर खानदान की लाड़ली लोलो का नाम भी काफी ऊपर आता है. उनकी आंखे हल्के ब्लू कलर की हैं.
9/11

अपनी बड़ी बहन करिश्मा की तरह बेबो यानी करीना कपूर की आंखे भी काली नहीं है. करीना कपूर की आंखों का कलर हेजल ब्लू है.
10/11

विश्व सुंदरी और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय तो अपनी झील की आंखों के लिए मशहूर हैं. उनकी आंखों का रंग नीला है.
11/11

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन को गॉड ऑफ ग्रीक कहा जाता है. उनकी आंखों का कलर हेजल ग्रीन है
Published at : 15 Aug 2021 10:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion