Christmas Hairstyles 2022: क्रिसमस पार्टी में दिखना है सबसे ग्लैमरस, तो इन एक्ट्रेसेस से लें हेयरस्टाइल टिप्स
क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas 2022) के खास त्योहार पर आप खुद को स्पेशल और सबसे अलग लुक देने के लिए अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल्स अपना सकती हैं. इसके लिए आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ सिग्नेचर हेयरस्टाइल अपना सकते हैं, जो पार्टी में आपको ग्लैमरस दिखाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस कृति सेनन अपने डिफरेंट हेयरस्टाइल से अक्सर फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं. पार्टी में अगर आप बालों को लेकर टेंशन फ्री रहना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं.
ऐश्वर्या राय अक्सर इस हेयरस्टाइल में नजर आती हैं, जिसमें वह बालों को वैवी रखती हैं. बालों को मिडिल पार्ट करते हुए वह दोनों साइड से फ्लोई और फ्री छोड़ देती हैं.
आलिया भट्ट की तरह हाफ अप, हाफ डाउन बोहेमियान हेयरस्टाइल भी क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट है. ग्लैम टच देनें के लिए आप एक्ट्रेस की तरह शिमर बैंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
श्रद्धा कपूर का हाफ बन हेयरस्टाइल भी आप इस क्रिसमस पार्टी के लिए ट्राई कर सकते हैं. इसके साथ खुले बालों में दोनों साइड से थोड़े बाल लेकर ब्रेड भी बनाया जा सकता है.
स्लीक एंड स्ट्रेट खुले बाल अपने आप में एक बेस्ट हेयर स्टाइल है. प्रियंका चोपड़ा भी इस तरह का लुक कैरी कर फैंस का दिल जीत चुकी हैं.
क्रिसमस पर अगर आप जंपसूट, गाउन या फिर लॉन्ग गाउन पहन रही हैं तो आप सोनम कपूर का वेट वेवी हेयर स्टाइल लुक अपना सकते हें. इनमें बाल वेवी नजर आएंगे. साथ ही वेट लुक देने के कारण इनमें चमक रहेगी और कर्ल्स भी देर तक टिके रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -