Ajay Devgan BO Report: क्या अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे अजय देवगन? यहां जानें उनकी पिछली फिल्मों का हाल
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' आज रिलीज हो गई है और फिल्म ने एडवांस बुकिंग्स में काफी अच्छे आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुरुआती ट्रेंड्स में फिल्म को शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है. ऐसे में आज आपको उनकी कुछ पिछली रिलीज फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में..
अजय देवगन की पिछली रिलीज की बात तो अक्टूबर में दिवाली के मौके पर थैंकगॉड रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी और ओपनिंग वीकेंड में फिल्म 28.78 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं पहले हफ्ते में 32 करोड़ और लाइफटाइम कलेक्शन कुल 34.54 करोड़ रुपए रही. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
इससे पहले अप्रैल में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर रनवे-34 रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं, ओपनिंग वीकेंड में कुल 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन भी कुल 32 करोड़ रहा था और ये भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
यूं तो अजय देवगन फरवरी में रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो करते दिखे थे. लेकिन इससे पहले उनकी फुलफ्लेज फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. पहले वीकेंड में फिल्म 61.75 करोड़ और लाइफटाइम में 279 करोड़ की शानदार कमाई की थी. ये फिल्म एक ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी.
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर रॉमकॉम 'दे दे प्यार दे' भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ और ओपनिंग वीकेंड में करीब 38 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म की लाइफटाइं कलेक्शन 103 करोड़ रही थी.
अजय देवगन की कॉमेडी टोटल धमाल भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम करती नजर आई थी. फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ की शानदार ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 62 करोड़ और लाइफटाइम में 154 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -