Aryan Khan को गिरफ्तार करने वाले Sameer Wankhede की पत्नी हैं ये मशहूर हीरोइन, अजय देवगन के साथ दे चुकी हैं हिट फिल्म
Cruise Drugs Case में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर चल रही एसीबी की कार्रवाही ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. इस मामले में एक्शन लेने वाले एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े की पत्नी अब खासा लाइमलाइट में आ गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, इससे पहले भी समीर वानखेड़े कई हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस का खुलासा कर चुके हैं. वहीं समीप वानखेड़े की पत्नी की बात करें तो खुद फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुख रखती हैं और बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिव हैं. आइए बताते हैं कौन है समीर वानखेड़े की पत्नी...
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर हैं, जो खुद एक अभिनेत्री हैं. क्रांति रेडकर अजय देवगन अभिनीत फिल्म गंगाजल (2003) में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी.
क्रांति रेडकर जात्रा (2006), करार (2017), नो एंट्री पुधे धोका आहे (2012) जैसी कई मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. फिलहाल क्रांति एक इन्फ्लुएंसर और एक फैशन लाइन की भी मालकिन हैं.
समीर वानखेड़े के काम पर बात करते हुए क्रांति रेडकर ने ई टाइम्स से कहा है, 'मैंने उनकी पैंट पर खून देखा है. कई बार उनके कपड़े फटे होते हैं. मुझे लगता है लोगों को यह सब बात पता नहीं होती. मैं उनसे कभी नहीं पूछती कि कहां थे, उन्होंने क्या किया लेकिन रेड करना और ड्रग माफियाओं से निपटना आसान बात नहीं है. इतना करने के बावजूद लोग उनके काम की सराहना नहीं करते. लोग आभार नहीं मानते. कई बार प्रश्न उठता है कि वह यह क्यों कर रहे हैं. यह एक थैंकलेस जॉब है लेकिन अब चीजें बदल रही है. मुझे लगता है मीडिया और लोगों ने उनका समर्थन किया है.'
क्रांति रेडकर आगे कहती है, 'उनको कई प्रकार की धमकियां मिलती रहती हैं जो कि काफी खतरनाक होती है. हम खाली अपने काम से बाहर जाते हैं. हम स्वतंत्र रूप से बच्चों के साथ कहीं नहीं घूम सकते. यह बहुत डरावना है. यह इस काम का अभिन्न अंग है लेकिन मुझे मेरे पति पर गर्व है.'
समीर वानखेड़े ने इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों को पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय बुलाया था. इनमें दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस भी शामिल है. वहीं समीर वानखेड़े की टीम के चलते ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को 1 महीने जेल में रहना पड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -