इस सुपरस्टार ने घर की छत पर लिए थे 7 फेरे, जानें क्यों शादी के खिलाफ थे होने वाले ससुर?
क्या आप अंदाजा लगा पाए है कि 90 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड पर राज कर रहा वो सुपरस्टार कौन है. इसने अपनी गर्लफ्रेंड से अफेयर के चार साल बाद शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां बात हो रही है अजय देवगन की. अजय देवगन ने मशहूर अदाकारा काजोल से चार साल की डेटिंग के बाद साल 1999 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी को 25 साल पूरे हो चुके हैं.
अपनी शादी को अजय और काजोल मीडिया की नजरों से बचाना चाहते थे. दोनों ने मीडिया को शादी का गलत वेन्यू बताकर घर की छत पर ही शादी कर ली थी.
बता दें कि अब दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. बेटी नीसा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था जो 21 साल की है. वहीं कपल का बेटा युग 13 साल का है.
बताया जाता है कि फिल्म 'हलचल' के सेट पर अजय देवगन और काजोल पहली बार मिले थे. दोनों शुरुआत में एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे. लेकिन समय के साथ दोनों का एक खास रिश्ता बन गया था.
अजय और काजोल ने एक दूसरे के साथ शादी से पहले चार साल तक समय बिताया. इसके बाद बात मंडप तक आ पहुंची. लेकिन काजोल के पिता और डायरेक्टर शोमू मुखर्जी नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी अजय देवगन से शादी करें.
काजोल ने एक चैट शो पर खुलासा किया था कि उनकी फैमली अजय संग उनके रिश्ते के खिलाफ थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब मेरे पापा को ये बात बता चली कि मैं अजय से शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने मुझसे एक हफ्ते तक बात नहीं की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -