नाम बदलकर फिल्मों में ली थी एंट्री, बना सुपरस्टार, आज बेशुमार दौलत का है मालिक, जानें- कौन हैं ये एक्टर
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं अजय देवगन हैं. अजय देवगन के पिता एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन थे. फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने के बावजूद अजय ने अपनी मेहनत के दम पर इंस्ट्री में पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर हैरानी होगी कि अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है. उन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम विशाल से अजय कर लिया था.
अजय देवगन ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी. इस फिल्म में मधु और अमरीश पुरी जैसे अन्य कलाकार भी थे और यह एक बड़ी क्रिटिकली और कमर्शियली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद अजय की फिल्म जिगर भी हिट रही और इंडस्ट्री में उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिल गई थी.
अजय ने अपने करियर में बेदर्दी, विजयपथ, हलचल, नाजायज सहित कई फ्लॉप फिल्में या औसत कमाई करने वाली मूवीज दी तो वहीं उन्होंने दिलजले, इश्क, प्यार तो होना ही था और हम दिल दे चुके सनम, जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में भी दी हैं.
अजय देवगन अब तानाजी- द अनसंग वॉरियर, गंगूबाई काठियावाड़ी, दृश्यम, दृश्यम 2 और कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ सुपरस्टार बन चुके हैं. इतना ही नहीं, वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ओटीटी अभिनेता भी हैं. उन्होंने कथित तौर पर अपनी सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के लिए 125 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन 427 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ के साथ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा बैंकेबल स्टार्स में से एक हैं.
अजय आज काफी लैविश लाइफ जीते हैं. उनका मुंबई में आलीशान बंगला है साथ ही वे लग्जरी कारों के भी शौकिन हैं. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज मेबैक, मसेरती, रेंज रोवर, बीएमडबल्यू, ऑडी मिनी कंट्रीमैन, रॉल्स रॉयस सहित कईं महंगी गाडियां शामिल हैं.
अजय देवगन एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी है जिसका नाम अजय देवगन एफफिल्म हैं. एक्टर की एक वीएफएक्स कंपनी भी है.
अजय के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 84 करोड़ रुपये बताई जाती है.
अजय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही दे दे प्यार दे 2, रेड 2 और सन ऑफर सरदार 2 में नजर आएंगें. फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -