Ajay Devgn Expensive Things: प्राइवेट जेट,आलीशान घर के अलावा इन मंहगी चीजों के मालिक हैं अजय, लिस्ट देख रह जाएंगे शॉक्ड
90 के दशक से अभी तक सिनेमा में तहलका मचाने वाले अजय देवगन अपनी एक फिल्म के लिए अब करोड़ों की फीस वसूलते हैं. यही वजह है कि आज वो अपने हर महंगे शौक पूरे करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको जानकर हैरानी होगी कि अजय का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल है. जिनके पास खुद का एक प्राइवेट जेट है. ये जेट अजय ने साल 2010 में खरीदा था. जिसकी कीमत करीब 84 करोड़ रुपए है.
इसके अलावा अजय देवगन के पास एक चमचमाती मेसेराती कार है. जो उन्होंने साल 2006 में ली थी. इसकी कीमत लगभग 2.8 करोड़ है. इसके साथ ही उनके पास 2.7 करोड़ की कीमत वाली एक रेंजरोवर वोग गाड़ी भी है.
इसके अलावा अजय देवगन की वैनिटी वैन की कीमत भी करोड़ों में है. जिसमें सुपर लग्जरी इंटीरियर लगा हुआ है. एक्टर की वैन में आपको बेडरूम, मिनी बार और लाउंज जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी.
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देगवन का पास लंदन में आलीशान बंगला भी है. जो करीब 54 करोड़ रुपए का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -