एक्सप्लोरर
तकरार से शुरू हुई थी अजय देवगन-काजोल की लव स्टोरी, एक्टर को मारने के लिए एक्ट्रेस ने चप्पल तक ली थी उठा
Ajay Devgn Kajol Love Story: बॉलीवुड के आइडल कपल्स में काजोल और अजय देवगन का नाम भी शामिल है. इनकी उनकी प्यार की शुरुआत तकरार से हुई और फिर शादी तक पहुंची. अजय-काजोल की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी है.

'अजय-काजोल' ने 1999 में शादी की थी लेकिन ये शादी एक शर्त पर हुई थी. इनकी लव स्टोरी को मंजिल नोकझोंक से शादी तक एक शर्त को पूरा करते हुए मिली.
1/8

काजोल जितनी चुलबुली स्वभाव की हैं अजय देवगन उतने ही शांत नेचल वाले व्यक्ति हैं. दोनों का कोई तालमेल नहीं था फिर भी उनके बीच कहानी बनी. उनकी कहानी शादी तक पहुंची और शादी के कई सालों के बाद काजोल-अजय आज भी साथ हैं और हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
2/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल और अजय की पहली मुलाकात साल 1992 के आस-पास फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. अजय देवगन फिल्म की शूटिंग के दौरान ही बोलते थे बाकी टाइम किताब पढ़ते रहते थे, वहीं काजोल काफी बातूनी हुआ करती थीं. पहली मुलाकात में काजोल ने अजय को घमंडी समझ लिया था.
3/8

काजोल को अजय का स्वभाव बिल्कुल पसंद नहीं आता था. वो अक्सर दूसरों से उनके बारे में कहती थीं कि ये कैसा बंदा है ना हंसता है, ना बोलता है बस अपने में खोया रहता है. बताया जाता है कि अजय की किसी हरकत पर काजोल ने उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठा ली थी. काजोल को शुरुआत में अजय का नेचर बिल्कुल पसंद नहीं आता था.
4/8

इसके बाद उन्होंने दूसरी फिल्म गुंडाराज की तब काजोल को पता चला कि अजय को दूसरों से घुलने-मिलने में समय लगता है.फिल्म गुंडाराज की शूटिंग खत्म होते-होते अजय और काजोल की दोस्ती हुई. इसके बाद दोनों ने 'प्यार तो होना ही था', 'इश्क', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा', 'यू मी और हम', तन्हाजी'' जैसी सफल फिल्में साथ में की.
5/8

काजोल और अजय ने रिलेशनशिप में आने के एक से डेढ़ साल बाद ही फैसला कर लिया था कि वो शादी करेंगे. जिस समय काजोल-अजय 'प्यार तो होना ही था' की शूटिंग कर रहे थे तभी सेट पर काजोल ने अजय के सामने दो शर्तें रखीं. उन शर्तों में एक ये थी कि अगर ये फिल्म हिट हुई तो ही हम शादी करेंगे वरना नहीं.
6/8

वहीं दूसरी शर्त ये थी कि अगर शादी हुई तो वो 2 महीने के लिए हनीमून पर जाएंगी. जिसमें उनका लंबा शेड्यूल लिस्टेड था. अजय ने दोनों शर्तें मानी. साल 1998 में फिल्म प्यार किया तो डरना क्या आई और सुपरहिट हुई. वहीं 1999 में दोनों ने शादी कर ली.
7/8

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय और काजोल हनीमून के लिए ऑस्ट्रेलिया, लास वेगस, लॉस एंजलिस और ग्रीस जैसी जगहों पर गए थे. हालांकि वो 40 दिनों के बाद ही वापस आ गए क्योंकि अजय देवगन ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब हो रही है. काजोल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.
8/8

काजोल और अजय देवगन ने अपना होम प्रोडक्शन 'देवगन फिल्म्स' शुरू किया जिसके तहत कई फिल्में बनाईं. अजय अब बतौर डायरेक्टर भी काम करते हैं. अजय और काजोल के दो बच्चे निसा और युग हैं.
Published at : 08 May 2024 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion