Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुई फिल्म, जानें वजह
1 नवंबर को फिल्म सिंघम अगेन और फिल्म भूल भुलैया 3 वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. दिवाली पर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन खबर है कि इन फिल्मों को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सिंघम अगेन और फिल्म भूल भुलैया 3 को सऊदी अरब में बैन किया गया है. पिंक विला ने इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में किया है.
बताया गया है कि सऊदी अरब में 'सिंघम अगेन' को धार्मिक टकराव से बचाने के लिए बैन किया गया. उन लोगों को कहना है कि इसमें हिंदू-मुस्लिम चीजों को दिखाया गया जो आम लोगों को दिखाना सही नहीं है.
वहीं फिल्म भूल भुलैया 3 को भी बैन किया गया है. फिल्म में होमोसेक्सुअलिटी को दिखाया गया है जिसे सऊदी अरब में दिखाना सही नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कार्तिक आर्यन होमोसेक्सुअल रेफरेंसेस का इस्तेमाल करते हैं.
फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने पहले से धमाल मचा रहे हैं और ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिवाली के कारण जबरदस्त कमाई कर सकती है.
वहीं फिल्म सिंघम अगेन को भी दिवाली पर जबरदस्त ओपनिंग मिल सकती है. इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे.
फिल्म भूल भुलैया 3 और फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को क्लैश होगी. अब ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं इसके लिए इंतजार करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -