पहले दिन ही अक्षय कुमार-अजय देवगन की फिल्म का बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' मिलकर भी नहीं कमा पाएगी 1 करोड़?
दरअसल 11 अप्रैल को ईद के दिन अक्षय-टाइगर की बड़े मियां-छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज होने जा रही हैं. पहले बुधवार को रिलीज होने जा रही इन दोनों ही फिल्मों को पोस्टपोन किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब माना जा रहा है कि मेकर्स ने 11 अप्रैल की रिलीज का वक्त ईद की छुट्टी को देखते हुए रखा है. मेकर्स को इस दिन फिल्म के बंपर ओपनिंग की उम्मीद है.
लेकिन दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये निराशा पैदा करते हैं. मंगलवार तक दोनों ही फिल्में मिलकर भी एक करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग नहीं कर पाई.
अब दोनों ही फिल्मों का भविष्य स्पॉट बुकिंग और ईद के दिन दर्शकों के मूड पर निर्भर करने वाला है. हालांकि आंकड़ों के ट्रेंड से ये बात साफ है कि अब दोनों ही फिल्मों से ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की उम्मीद फीकी ही रहने वाली है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार दोपहर तक अजय देवगन की मैदान के लिए 13205 टिकट एडवांस बुक किए गए हैं. जिससे करीब 29 लाख रुपये की कमाई हुई है.
वहीं अक्षय-टाइगर की जोड़ी वाली फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां के एडवांस बुकिंग में 19483 टिकट बिके, जिससे फिल्म को करीब 48 लाख रुपये की कमाई हुई है. साफ है कि दोनों की एडवांस बुकिंग की कमाई को जोड़ें तो भी आंकड़ा एक करोड़ से काफी नीचे रहता है.
image बताते चलें कि 350 करोड़ के बंपर बजट में बनी टाइगर-अक्षय की फिल्म एक्शन पैक्ड है तो दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म मैदान करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -