एक्सप्लोरर
कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ
Akshay Kumar: बॉलीवुड के इस सुपस्टार की पहली सैलरी महज 150 रुपये थी. आज ये बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं और आलीशान बंगले ही नहीं लग्जरी कारों के भी मालिक हैं.
![Akshay Kumar: बॉलीवुड के इस सुपस्टार की पहली सैलरी महज 150 रुपये थी. आज ये बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं और आलीशान बंगले ही नहीं लग्जरी कारों के भी मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/f6cfb0514cc1bb7ec4872fea0fe449921712908797974209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तमाम स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने काफी स्ट्रगल के बाद नेम और फेम पाया है. आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड के सुपरस्टार के बारे में बताएंगे जो कभी सड़को पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी बेचा करते थे. लेकिन आज वे हिंदी फिल्मो के सुपरस्टार हैं और बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से भी एक हैं.
1/10
![हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975ba57c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हैं.
2/10
![अक्षय आज बॉलीवुड के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक है. वह 80 करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में रहते हैं और उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd922a38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय आज बॉलीवुड के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक है. वह 80 करोड़ रुपये के आलीशान बंगले में रहते हैं और उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है.
3/10
![अक्षय कुमार ने हाल ही में कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने आगे कहा था कि वह कलकत्ता में एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करते थे और उन्हें वहां उनकी पहली सैलरी 150 रुपये मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef63eca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार ने हाल ही में कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने आगे कहा था कि वह कलकत्ता में एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करते थे और उन्हें वहां उनकी पहली सैलरी 150 रुपये मिली थी.
4/10
![इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने आगे बताया कि उन्होंने नौकरी बदल ली और फिर जब वे दिल्ली आए, तो सड़कों पर ज्वैलरी बेचने लगे थे. उन्होंने बताया,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/032b2cc936860b03048302d991c3498f6ed89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने आगे बताया कि उन्होंने नौकरी बदल ली और फिर जब वे दिल्ली आए, तो सड़कों पर ज्वैलरी बेचने लगे थे. उन्होंने बताया, "जब कोई व्यक्ति शिक्षित नहीं होता है, तो वह निश्चित रूप से कोशिश करेगा और कुछ करेगा. यही एकमात्र नौकरी थी जो मुझे मिली. उसके बाद मैं ढाका गया, वहां एक होटल था. फिर मैं बैंकॉक चला गया फिर दिल्ली. मैं दिल्ली में आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचता था. मैं दिल्ली में ज्वेलरी खरीदता था और उसे यहां बंबई में बेचता था. अगर मुझे ज्वेलरी 20,000 रुपये में मिलती थे, तो मैं उन्हें 24,000 रुपये में बेचता था.”
5/10
![पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भी अक्षय ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था तो उनकी जेब में 200 रुपये भी नहीं थे. वह किराये के मकान में रहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/18e2999891374a475d0687ca9f989d8344fe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिंकविला को दिए एक पुराने इंटरव्यू में भी अक्षय ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था तो उनकी जेब में 200 रुपये भी नहीं थे. वह किराये के मकान में रहते थे.
6/10
![हालांकि, अब चीजें बदल गई हैं. ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘राउडी राठौड़’, ‘गरम मसाला’, ‘हाउसफुल’ और ऐसी तमाम हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ, अक्षय अब बॉलवुड के सबसे अमीर और हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/5360512cf00fe8cb92dcdc111dfbeb336e7f8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, अब चीजें बदल गई हैं. ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘राउडी राठौड़’, ‘गरम मसाला’, ‘हाउसफुल’ और ऐसी तमाम हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ, अक्षय अब बॉलवुड के सबसे अमीर और हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
7/10
![फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म से 60 करोड़ से 150 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं और उनकी नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/e50a2fe913561a29ac9a8f3bf373042bbcb48.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म से 60 करोड़ से 150 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं और उनकी नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है.
8/10
![इतना ही नहीं, आज एक्टर के पास एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जाती है. अपने सपनों के महल में वे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दो बच्चों के साथ रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56609fce1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं, आज एक्टर के पास एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये बताई जाती है. अपने सपनों के महल में वे अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और दो बच्चों के साथ रहते हैं.
9/10
![अक्षय़ के पास 260 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट और 10 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम VII से लेकर कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी तक कारों का एक शानदार कलेक्शन है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1581233.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय़ के पास 260 करोड़ रुपये का एक प्राइवेट जेट और 10 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम VII से लेकर कथित तौर पर 4 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी तक कारों का एक शानदार कलेक्शन है.
10/10
![फिलहाल अक्षय अपनी लेटेस्ट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन की है. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने पहले दिन 15.50 करोड़ की कमाई की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/967e42b914e41c95b0611bea4a96b9d0e634f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल अक्षय अपनी लेटेस्ट फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन की है. फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने पहले दिन 15.50 करोड़ की कमाई की है.
Published at : 12 Apr 2024 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)