Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के असली दिलफेंक आशिक हैं अक्षय कुमार, शादी के बाद भी इश्क लड़ाने से नहीं आए बाज
आयशा जुल्का- कहा जाता है कि बॉलीवुड में आने के बाद अक्षय का नाम सबसे पहले आयशा जुल्का से जुड़ा था. दोनों साल 1992 की फिल्म 'खिलाड़ी' में साथ नजर आए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा बत्रा- मॉडल रह चुकीं और एक्ट्रेस पूजा बत्रा संग भी अक्षय का नाम जुड़ चुका है. कहा जाता है कि बॉलीवुड में डेब्यू न होने से पहले ही अक्षय और पूजा रिलेशन में थे.
रवीना टंडन- रवीना टंडन संग अक्षय कुमार का सबसे चर्चित अफेयर रहा है. दोनों का प्यार किसी से छिपा नहीं है. एक इंटरव्यू में रवीना ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने और अक्षय ने सगाई भी कर ली थी.
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी संग भी अक्षय कुमार के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी. रवीना से अलग होते ही अक्षय का नाम शिल्पा से जुड़ा था. लेकिन अक्षय का ये अफेयर भी लंबा नहीं टिक पाया.
रेखा- कथित तौर पर अक्षय कुमार का नाम दिग्गज एक्ट्रेस रेखा संग भी जुड़ा था. दोनों फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में इंटीमेट होते हुए नजर आए थे. फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी.
ट्विंकल खन्ना- अक्षय आगे जाकर राजेश खन्ना की बेटी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पर दिल हार बैठे थे. दोनों ने साल 2001 में शादी रचा ली थी. अब दोनों एक बेटे आरव और एक बेटी नितारा के पैरेंट्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा- शादी के बाद भी अक्षय इश्क लड़ाने से बाज नहीं आए. अक्षय कुमार ने प्रियंका संग कई फिल्में की और तब ही दोनों बेहद करीब आ गए थे. दोनों के रिश्ते की भनक ट्विंकल को भी लग चुकी थी. एक दिन ट्विंकल गुस्से में सेट पर पहुंच गई थीं. हालांकि तब उन्हें प्रियंका नहीं मिली, उस दौरान उन्होंने अक्षय को साफ कह दिया था कि वे प्रियंका के साथ काम नहीं केंगे. इस तरह से अक्षय और प्रियंका को अलग होना पड़ा.
कैटरीना कैफ- अक्षय कुमार की जोड़ी बड़े पर्दे पर कैटरीना कैफ के साथ भी खूब पसंद की गई है. दोनों कलाकारों का भी कथित तौर पर अफेयर था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कभी कुछ नहीं कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -