एक्सप्लोरर
The Entertainers Tour: यूएस के लिए रवाना हुए अक्षय कुमार, साथ में स्पॉट हुए दिशा, सोनम और मौनी, दिखा कूल अंदाज
Celeb Spotted At Airport: सोमवार रात मौनी रॉय, अक्षय कुमार, दिशा पाटनी और सोनम बाजवा को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था.

सेलेब्स स्पॉटेड
1/7

बीती रात अक्षय कुमार अपनी टोली के साथ यूएस के लिए रवाना हुए हैं. एयरपोर्ट से जाते हुए इन सितारों को पेपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
2/7

दरअसल इस टूर में नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना भी शुमार होने जा रहे हैं. लेकिन इन्हें यहां स्पॉट नहीं किया गया. यह सभी सितारे मिलकर विदेशी सरजमीं पर हिंदी सिनेमा की धाक जमाते नजर आएंगे.
3/7

एयरपोर्ट पर यह सभी सितारे मस्ती भरे मूड में नजर आए. सभी ने ग्लैम आउटफिट के साथ अपने कंफर्ट का भी खास ध्यान रखा था.
4/7

अक्की यहां ट्रांसपेरेंट ब्लैक टी शर्ट पहने अपने चार्मिंग लुक से सबको दीवाना बनाते नजर आए.
5/7

मौनी संग अक्षय कुमार ने कैमरा के सामने एक साथ पोज भी दिए. जहां एक्टर एक्ट्रेस से खूब पंगे लेते नजर आए.
6/7

बीते दिन खबरें आईं थी कि पेमेंट ने होने की वजह से अक्की के अमेरिका में होने वाले द एंटरटेनर्स शो को रद्द कर दिया गया है.
7/7

अक्षय का ये शो यूएस के कई शहरों में होगा जिनमें से एक ऑरलैंडो भी है. फिलहाल न्यू जर्सी का शो कैंसिल कर दिया गया है, क्योंकि टिकट सेल्स काफी स्लो रही थीं.
Published at : 28 Feb 2023 10:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion