The Entertainers Tour: यूएस के लिए रवाना हुए अक्षय कुमार, साथ में स्पॉट हुए दिशा, सोनम और मौनी, दिखा कूल अंदाज
बीती रात अक्षय कुमार अपनी टोली के साथ यूएस के लिए रवाना हुए हैं. एयरपोर्ट से जाते हुए इन सितारों को पेपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल इस टूर में नोरा फतेही और अपारशक्ति खुराना भी शुमार होने जा रहे हैं. लेकिन इन्हें यहां स्पॉट नहीं किया गया. यह सभी सितारे मिलकर विदेशी सरजमीं पर हिंदी सिनेमा की धाक जमाते नजर आएंगे.
एयरपोर्ट पर यह सभी सितारे मस्ती भरे मूड में नजर आए. सभी ने ग्लैम आउटफिट के साथ अपने कंफर्ट का भी खास ध्यान रखा था.
अक्की यहां ट्रांसपेरेंट ब्लैक टी शर्ट पहने अपने चार्मिंग लुक से सबको दीवाना बनाते नजर आए.
मौनी संग अक्षय कुमार ने कैमरा के सामने एक साथ पोज भी दिए. जहां एक्टर एक्ट्रेस से खूब पंगे लेते नजर आए.
बीते दिन खबरें आईं थी कि पेमेंट ने होने की वजह से अक्की के अमेरिका में होने वाले द एंटरटेनर्स शो को रद्द कर दिया गया है.
अक्षय का ये शो यूएस के कई शहरों में होगा जिनमें से एक ऑरलैंडो भी है. फिलहाल न्यू जर्सी का शो कैंसिल कर दिया गया है, क्योंकि टिकट सेल्स काफी स्लो रही थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -