Mann Ki Baat: 56 साल के अक्षय कुमार ने युवाओं को दी फिट रहने की टिप्स, एक्टर का फिटनेस मंत्रा सुन PM Modi भी हुए इंप्रेस
साल 2023 के आखिरी दिन पर पीएम मोदी ने मन की बात के 108 वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई दिग्गज हस्तियों सहित अक्षय कुमार का भी ऑडियो मैसेज सुनवाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमन की बात पर अक्षय कुमार ने कहा कि 'फिटनेस एक तरह की तप्सया है. दो मिनट का नूडल्स नहीं है. आने वाले साल में अपने आप से वादा करें कि कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएंगे. योग, अच्छा खाना, वक्त पर सोना, मेडिटेशन फॉलो करेंगे. सबसे जरूरी जैसे आप दिखते हो, उसे खुशी खुशी स्वीकार करो. आज के बाद फिल्टर वाली लाइफ नहीं, फिटर वाली लाइफ जियो.'
अक्षय आगे कहते हैं 'डॉक्टर्स की सलाह आप अपना लाइफस्टाइल बदलो ना कि किसी फिल्म स्टार की बॉडी देखकर.'
आजकल की युवा पीढ़ी इस वजह से घी नहीं खाते कि कहीं वो मोटे ना हो जाए. बहुत जरूरी है ये समझना कि हमारी फिटनेस के लिए अच्छा और बुरा क्या है. मेरा मानना है कि शुद्द घी अगर सही मात्रा में खाी जाए तो फायदा मिलता है.
आजकल Steroid लेकर लोग सिक्स पैक बना रहे हैं. ऐसे शॉर्टकट से बॉडी तो ऊपर से फूल जाती है लेकिन अंदर से खोखली हो जाती है. आपको शॉर्टकट नहीं लॉन्ग लॉस्टिंग फिटनेस चाहिए.
मैं फिटनेस के लिए जितना पैशनेट हूं, उससे कई ज्यादा मैं नैचुरल तरीके से फिट रहने के लिए हूं. मुझे फैनसी जिम से ज्यादा बैडमिनटन खेलना, सीढ़ियां चढ़ना, स्विमिंग, कसरत करना, हेल्दी खाना पसंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -